Prabhas से पहले ये एक्टर्स भी निभा चुके हैं ऑनस्क्रीन `श्रीराम` का किरदार, लिस्ट में कई दिग्गजों के नाम शामिल
Actors Played Lord Ram Role: आदिपुरुष का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से चारों तरफ प्रभास के लुक और एक्टिंग की तारीफ हो रही है. आदिपुरुष में एक्टर प्रभास `श्रीराम` का किरदार निभा रहे हैं. अबतक रामायण पर बनी फिल्मों और सीरियल्स में श्रीराम का किरदार निभाकर कई एक्टर्स ने पॉपुलैरिटी बटोरी है. आइए, यहां जानते हैं किन-किन इंडियन एक्टर्स ने अबतक ऑनस्क्रीन श्रीराम बनकर लोगों के दिलों को जीता है.
तेलुगु लीजेंड एक्टर सीनियर एनटीआर ने कई फिल्मों में श्रीराम का किरदार निभाया है. फिल्म लव कुश, श्री रामांजन्य युद्धम, सीता राम कल्यम जैसी कई फिल्मों में सीनियर एनटीआर ने 'श्रीराम' बनकर लोगों के दिलों को जीत लिया था.
पैन इंडिया स्टार प्रभास अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष में श्रीराम के किरदार में नजर आएंगे. ओम राउत निर्देशित इस फिल्म में कृति सेनन माता सीता के किरदार में दिखाई देंगी.
90 के दशक की शुरुआत में एक्टर अरुण गोविल को 'श्रीराम' के किरदार में खूब लोगों का प्यार मिला है. अरुण गोविल ने दूरदर्शन के मोस्ट पॉपुलर शो रामायण में 'श्रीराम' का किरदार निभाया था.
टीवी और फिल्म एक्टर गुरमीत चौधरी भी श्रीराम का किरदार ऑनस्क्रीन निभा चुके हैं. दंगल टीवी पर टेलीकास्ट होने वाले रामायण शो में गुरमीत श्रीराम के किरदार में दिखाई दिए थे.
टीवी शो सिया के राम में एक्टर आशीष शर्मा ने श्रीराम का किरदार निभाया था. आशीष शर्मा ने एक इंटरव्यू में भी बताया था वह भगवान हनुमान के बड़े भक्त हैं.