ब्लैक बिकनी में सफेद चादर पर एली अवराम ने कराया PHOTOSHOOT, फैंस बोले- `गॉर्जियस`
अब एली अवराम (Elli Avram) का एक नया PHOTOS सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.
1/5
ब्लैक बिकनी में अतरंगी नजर आ रहीं हैं
उन्होंने यहां ब्लैक बिकनी पहना हुआ है, उनका यह लुक काफी अतरंगी नजर आ रहा है.
2/5
एली का बिंदास लुक
एली इस तस्विर में काफी बिंदास अंदाज में नजर आ रही हैं.
3/5
दिलकश अंदाज
एली के फैंस अब उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं.
4/5
तारीफ तो बनती है
बॉलीवुड में काम की बात करें, तो एली फिलहाल मोहित सूरी द्वारा निर्देशित फिल्म 'मलंग' की सफलता का जश्न मना रही हैं.
5/5
यूं किया दंग
इस रोमांटिक एक्शन थ्रिलर फिल्म को लव रंजन, अंकुर गर्ग, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और जय सेवकरमानी द्वारा प्रोड्यूस किया गया है. सभी तस्वीरें साभार: instagram@ElisabetElliAvrRam,