डेब्यू की तैयारी में है Varun Dhawan की भतीजी Anjini Dhawan! देखिए ग्लैमरस PHOTOS
एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) की शादी की तस्वीरों में दूल्हा और दुल्हन से भी ज्यादा एक प्यारे से चेहरे ने लोगों का ध्यान खींचा है. वह कोई और नहीं बल्कि बेहद खूबसूरत नजर आने वालीं वरुण धवन (Varun Dhawan ) की भतीजी अंजिनी धवन (Anjini Dhawan) हैं. उनकी ये तस्वीरें कई बॉलीवुड एक्ट्रेस को मात देने वाली हैं. देखिए अंजिनी धवन (Anjini Dhawan) की कुछ बेहतरीन PHOTOS...
अंजिनी धवन की खूबसूरती के चर्चे
वरुण और नताशा की शादी के बाद से एक्टर की भतीजी अंजिनी धवन (Anjini Dhawan) की खूबसूरती के चर्चे हो रहे हैं.
फोटो को हजारों लाइक्स मिले
अंजिनी धवन (Anjini Dhawan) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शादी की तस्वीरें साझा की, जिनपर 15 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी
अंजिनी धवन (Anjini Dhawan) की सोशल मीडिया वॉल देखकर साफ समझ आ रहा है कि वह इन दिनों बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी में हैं.
लगातार फोटोशूट करा रही हैं Anjini Dhawan
क्योंकि वह इन दिनों लगातार फोटोशूट करा रही हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जाती हैं.
डांस स्किल पर भी फोकस हैं अंजिनी
अंजिनी धवन (Anjini Dhawan) के सोशल मीडिया से पता लग रहा है कि वह इन दिनों अपने डांस स्किल पर भी फोकस कर रही हैं.
वायरल हो चुका है वीडियो
बीते दिनों उन्होंने 'हुस्न है सुहाना' गाने पर डांस किया था जो काफी वायरल हुआ था.
क्या करण जौहर कराएंगे डेब्यू?
ऐसा माना जा रहा है कि अंजिनी धवन (Anjini Dhawan) भी आलिया भट्ट और वरुण की तरह करण जौहर की फिल्म से फिल्मों में कदम रख सकती हैं.
स्टार किड्स के मसीहा हैं करण जौहर
याद दिला दें कि करण जौहर बॉलीवुड के स्टार किड्स को डेब्यू कराने वाले निर्माता के रूप में जाने जाते हैं. सभी फोटो साभार: Instagram@AnjiniDhawan