Delhi BJP News: महिला सम्मान योजना और प्यारी दी योजना के जवाब में बीजेपी महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना की तरह ही विशेष योजना की घोषणा कर सकती है. इस योजना का उद्देश्य क्षेत्र में महिलाओं को सशक्त बनाना है.
Trending Photos
Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 का रण जीतने के लिए राजनीतिक दलों के नेता वोटरों को लुभाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी महिला सम्मान योजना समेत पांच घोषणाएं कर पहले ही अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश कर चुकी है. इसके बाद कांग्रेस ने प्यारी दीदी योजना और 25 लाख तक के फ्री इलाज की सुविधा देने का वादा कर दिया. अब भारतीय जनता पार्टी कुछ बड़ी घोषणाएं कर विरोधी दलों को करंट देने की तैयारी कर रही है.
सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी दिल्ली में उपभोक्ताओं के लिए प्रति महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली का ऐलान कर सकती है. इसके अलावा धार्मिक स्थलों को भी 500 यूनिट फ्री बिजली का वादा भी बीजेपी कर सकती है. महिला सम्मान योजना और प्यारी दी योजना के जवाब में बीजेपी महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना की तरह ही विशेष योजना की घोषणा कर सकती है. इस योजना का उद्देश्य क्षेत्र में महिलाओं को सशक्त बनाना है. इसी के साथ भाजपा पाइपलाइन से फ्री और साफ पानी देने का वादा भी कर सकती है.
पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 8 और आम आदमी पार्टी को 62 सीट मिली थीं. अरविंद केजरीवाल की पार्टी आप ने लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के लिए सबसे पहले कमर कस ली थी. उसने सबसे पहले सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए, ताकि सभी को जनता के बीच सरकार के काम गिनाने और वोट मांगने का समय मिल जाए. वहीं कांग्रेस भी उम्मीदवारों की तीन लिस्ट जारी कर चुकी है. 4 जनवरी को बीजेपी ने 29 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी थी. शेष के नाम फाइनल होना बाकी है. हालांकि आप के अलावा दोनों ही पार्टी ने अभी सीएम फेस नहीं उतारा है. इस बार चुनाव 5 फरवरी को होगा, जबकि 8 फरवरी को रिजल्ट आ जाएगा।
आप के पांच वादे
1. महिला सम्मान योजना' के तहत चुनाव जीतने के बाद महिलाओं को 2100 रुपये दिए जाएंगे.
2. संजीवनी योजना' के तहत 60 वर्ष या इससे अधिक उम्र के बुजुर्गों का फ्री में इलाज होगा.
3. ऑटो चालकों का 10 लाख रुपये के बीमा के साथ बेटी की शादी पर 1 लाख रुपये की मदद दी जाएगी.
4. अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना के तहत दिल्ली सरकार दलित छात्रों की पढ़ाई का खर्च उठाएगी
5. पुजारियों-ग्रंथियों को हर महीने 18 हजार रुपये दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: शीशमहल को लेकर भाजपा का नया दावा, सिर्फ टीवी खरीद में ही 60 लाख से अधिक का घोटाला
ये भी पढ़ें: केजरीवाल ने चुनाव आयोग जाकर की मांग, प्रवेश वर्मा के घर तुरंत हो रेड