ट्रांसपेरेंट सफेद टॉप में Ankita Lokhande ने दिए गॉर्जियस पोज, फैंस बोले- `बदल गई हो`

टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) इन दिनों कुछ बदले-बदले अंदाज में नजर आ रही हैं. वह बीते कुछ समय से लगातार सोशल मीडिया (Social Media) पर एक्टिव रहती हैं और अपनी जिंदगी के पलों के साथ नए-नए फोटोशूट शेयर करती रहती हैं. अब एक बार फिर अंकिता ने ऐसा फोटोशूट शेयर किया है जिसे देखकर उनके फैंस उनके ट्रांसफॉर्मेशन पर हैरान हैं. देखिए अंकिता का ये नया अंदाज...

1/8

फैंस को दिया सरप्राइज

एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) अपने फैंस से जुड़े रहने का कोई मौका नहीं छोड़तीं. इस बार उन्होंने अपने नए लुक से फैंस को सरप्राइज कर दिया है. (Photo Credit- Instagram@lokhandeankita)

2/8

ग्लैमरस अवतार में अंकिता

हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरों को शेयर किया है, इन तस्वीरों में वह काफी ग्लैमरस अवतार में नजर आ रही हैं. (Photo Credit- Instagram@lokhandeankita)

3/8

खूब जंच रहा है सफेद टॉप

इन तस्वीरों में अंकिता ने Black and White स्कर्ट टॉप पहना हुआ है. उनका ट्रांसपेरेंट फेब्रिक वाला टॉप उनपर काफी जंच रहा है. (Photo Credit- Instagram@lokhandeankita)

 

4/8

हेयर स्टाइल ने जीता दिल

इन तस्वीरों में सबसे ज्यादा ध्यान खींचा है उनके नए हेयरस्टाइल ने, अंकिता यहां कर्ली शॉर्ट हेयर्स में काफी अलग दिख रही हैं. (Photo Credit- Instagram@lokhandeankita)

5/8

इस ड्रेस से भी ढाया था कहर

इसके पहले भी अंकिता ने एक वाइट गाउन में तस्वीरें शेयर की थीं. इन तस्वीरों में वह किसी हॉलीवुड स्टार की तरह नजर आ रही हैं. (Photo Credit- Instagram@lokhandeankita)

6/8

फैंस बोले कि बदल गई अंकिता

अंकिता का ये गॉर्जियस अवतार देखकर उनके फैंस तारीफ तो कर ही रहे हैं लेकिन उनकी सादगी पर जान छिड़कने वाले कुछ फैंस उनसे बदल जाने की शिकायत भी कर रहे हैं. (Photo Credit- Instagram@lokhandeankita)

7/8

क्या दिया कैप्शन

अंकिता ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा है- मैं तुम्हें देख सकती हूं. (Photo Credit- Instagram@lokhandeankita)

8/8

साड़ी में भी कम नहीं अंकिता

अंकिता ने हाल ही में ट्यूब स्टाइल ब्लाउस के साथ साड़ी में भी काफी बोल्ड तस्वीरें शेयर करके सुर्खियां बटोरी थीं. (Photo Credit- Instagram@lokhandeankita)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link