खुशखबरी के बाद सोशल मीडिया पर छाईं Virushka की ये रोमांटिक PHOTOS
टीम इंडिया क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और बॉलीवुड एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के घर नन्ही परी का जन्म हुआ है. अनुष्का शर्मा ने हेल्दी बेबी को जन्म दिया है. विराट कोहली पापा बन गए हैं.अनुष्का और विराट की बेटी का जन्म मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्प्ताल में आज दोपहर को हुआ. विराट ने सोशल मीडिया के जरिए ये खुशखबरी दी है. इस खबर के सामने आने के बाद से ही इस पावरकपल की रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
विराट ने लिखा ये पोस्ट
विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने पोस्ट में लिखा, 'हम दोनों को यह बात बताते हुए खुशी हो रही है कि आज हमारे यहां बेटी का जन्म हुआ है. हम आपके प्यार और मंगलकामनाओं के लिए दिल से आभारी हैं. अनुष्का और बेटी, दोनों बिल्कुल ठीक हैं. यह हमारा सौभाग्य है कि हमें इस जिंदगी में इस चैप्टर तो अनुभव करने का मौका मिला. हम जानते हैं कि आप यह जरूर समझेंगे कि इस समय हमें थोड़ी प्राइवेसी चाहिए.'
शुरू हो गया है बधाइयों का दौर
इस खबर के आने के बाद से ही बॉलीवुड और क्रिकेट लवर के बीच खुशी की लहर है. लोग इस खबर को लेकर काफी उत्साहित हैं. फैन्स लगातार ट्वीट कर जोड़े को बधाई दे रहे हैं. हाल ही में विराट और अनुष्का रोटीन चेकअप के लिए जाते हुए स्पॉट किए गए थे. बेटी के जन्म के बाद दोनों को लगातार बधाईयां मिल रही हैं.
सोशल मीडिया पर छाया विरुष्का
सोशल मीडिया पर खुशी की लहर है. फैन्स लगातार विरुष्का, विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का (Anushka Sharma) ट्रेंड हो रहा है. लोगों को दोनों के आने वाले बेबी का बेसब्री से इंतजार था और अब वो घड़ी आ गई है. दोनों की पुरानी लवी-डवी फोटोज भी कई फैनपेज शेयर कर रहे हैं.
सेलेब्स ने भी जाहिर की खुशी
बॉलीवुड सेलेब्स और क्रिकेट सेलेब्स भी विरुष्का को बधाई दे रहे हैं. विराट-अनुष्का की फैमिली के लिए ये काफी हैप्पी टाइम है. दोनों ने ही इस दिन का बेसब्री से इंतदार किया था और लगातार विराट, अनुष्का का ध्यान रखते रहे. यहां तक कि वे पैटर्निटी लीव पर भी हैं.
जमकर वायरल हुईं तस्वीरें
माता पिता बनने के बाद से ही अनुष्का और विराट की शादी से लेकर डेटिंग और प्रैग्नैंसी तक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
लोगों ने जताई चिंता
इस कपल ने जब से अपने घर आने वाले नन्हें मेहमान को लेकर जानकारी शेयर की थी तभी से लोगों को अनुष्का की चिंता थी.
कराया था प्री डिलिवरी फोटोशूट
हाल ही में अनुष्का शर्मा ने अपने बेबी को जन्म देने के पहले एक मैग्जीन के कवर के लिए फोटोशूट कराया था.