Bollywood Villains: इन 5 सितारों ने खलनायक बन कमाई दुनियाभर की शोहरत, नेटवर्थ उड़ा देगी आपके होश!

Bollywood Richest Villains: हिंदी सिनेमा जगत में कई ऐसे सितारे रहे हैं जिन्होंने फिल्मों में विलेन बनकर अपनी तगड़ी फैन-फॉलोइंग बनाई है. सिर्फ तगड़ी फैन-फॉलोइंग ही नहीं इन सितारों ने दुनियाभर की शोहरत भी कमाई है. आज हम ऐसे ही कुछ सितारों की नेटवर्थ की बात करने जा रहे हैं जो सिनेमा जगत में खलनायक बनकर मशहूर हुए हैं.

प्राची टंडन Jun 29, 2023, 12:18 PM IST
1/5

आशीष विद्यार्थी: एक्टर आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) ने 10-15 नहीं करीब 300 फिल्मों में काम किया है. अलग-अलग भाषाओं की अनेकों फिल्मों में आशीष विद्यार्थी बतौर खलनायक नजर आए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो आशीष विद्यार्थी की कुल संपत्ति 82 करोड़ रुपए है. 

2/5

आशुतोष राणा: एक्टर आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) कई फिल्मों में विलेन बने नजर आए हैं. आशुतोष राणा की दमदार एक्टिंग के लाखों दीवाने हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टर की नेटवर्थ 55 करोड़ रुपए है.

3/5

प्रकाश राज: विलेन रोल्स की बात हो रही है और अगर प्रकाश राज (Prakash Raj) का नाम ना आए तो यह नाइंसाफी हो जाती है. प्रकाश राज ने खलनायक बनकर कई फिल्मों में अपने हुनर का दम दिखाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रकाश राज 36 करोड़ की नेटवर्थ के मालिक हैं. 

4/5

मुकेश ऋषि: सूर्यवंशी के विलेन तो आपको याद ही होंगे, जो अमिताभ की खीर में जहर मिला देते हैं. जी हां...मुकेश ऋषि (Mukesh Rishi) ने भी कई फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टर की नेटवर्थ 41 करोड़ रुपए है. 

5/5

राणा दग्गुबाती: बाहुबली फिल्म में भल्लालदेव के किरदार से फेमस हुए एक्टर राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) ने भी कई फिल्मों में विलेन का रोल किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर की नेटवर्थ 45 करोड़ रुपए है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link