Bhabi Ji Ghar Par Hai: मालदीव पहुंचते ही बदल गईं अंगूरी भाभी, कभी बिकिनी तो कभी रिवीलिंग ड्रेस में बढ़ाया पारा
Bhabi Ji Ghar Par Hai: `भाभी जी घर पर है` (Bhabi Ji Ghar Par Hai) सीरियल में अंगूरी भाभी (Angoori Bhabhi) का रोल निभाकर शुभांगी अत्रे ने सभी का दिल जीत लिया है. इस सीरियल में शुभांगी ने बात करने के तरीके और लुक से लोगों को इतना ज्यादा इंप्रेस किया वो उनके जबरे फैन बन गए. अंगूरी भाभी (Shubhangi Atre) तपती गर्मी में ठंडक में कुछ सुकूल के पल बिताने गई हैं. इस दौरान एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर मालदीव वकेशन की कई तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वो बिकिनी से लेकर शॉर्ट ड्रेस में दिखाई दीं.
1/5
शुभांगी अत्रे इस तस्वीर में समंदर में मस्ती करते हुए दिखाई दे रही हैं.
2/5
अब जरा इस तस्वीर को देखिए. इस तस्वीर में शुभांगी बिकिनी पहने पूल में नजर आईं.
3/5
अंगूरी भाभी इसमें नीले रंग की वेस्टर्न ड्रेस पहने कातिलाना पोज देती हुई दिखाई दीं.
4/5
अब जरा एक्ट्रेस की इस तस्वीर को देखिए. इसमें शुभांगी सिर पर टोपी और वेस्टर्न ड्रेस में हाथ में गिलास पकड़े जूस का लुत्फ उठाते हुए दिखाई दीं.
5/5
शुभांगी की इन तस्वीरों को देखकर इतना तो साफ है कि एक्ट्रेस इस वक्त मालदीव में जमकर मस्ती कर रही हैं.