Bhabi Ji Ghar Par Hai: मालदीव पहुंचते ही हॉट हो गईं अंगूरी भाभी, कभी बिकिनी तो कभी छोटे कपड़ों में दिखाया हुस्न
Bhabi Ji Ghar Par Hai: `भाभी जी घर पर है` (Bhabi Ji Ghar Par Hai) सीरियल में अंगूरी भाभी (Angoori Bhabhi) का किरदार शुभांगी अत्रे निभा रही हैं. शुभांगी (Shubhangi Atre) ने इस किरदार में ऐसी जान डाली कि लोग उनके फैन ही हो गए. पहनावे से लेकर बातचीत करने और अपनी चाल-ढाल से अंगूरी भाभी इस शो की जान बन गईं. शो में बौड़म महिला का रोल निभाने वाली अंगूरी भाभी इन दिनों मालदीव में मस्ती कर रही हैं. इस दौरान अंगूरी भाभी ने अपना ऐसा दिलकश अंदाज दिखाया कि नजरें उनसे हटना मुश्किल हो रहा है.
सबसे पहले देखिए शुभांगी अत्रे की ये तस्वीर. इसमें एक्ट्रेस व्हाइट कलर की रिवीलिंग गाउन पहने हुई हैं. इस गाउन को पहनकर एक्ट्रेस झूले पर झूलती हुई नजर आईं.
इस तस्वीर में शुभांगी बिकिनी पहनकर पूल के अंदर ब्रेकफास्ट एन्जॉय करती हुई नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस का ये लुक उनके फैंस ने पहली बार देखा होगा.
हमेशा साड़ी में नजर आने वाली अंगूरी भाभी का ये रूप भी आपको चौंका देगा. इसमें आपकी प्यारी अंगूरी भाभी शॉर्ट्स के साथ डेनिम शर्ट पहने हुई हैं.
इस तस्वीर में शुभांगी फ्रंट से रिवीलिंग क्रॉप टॉप के साथ व्हाइट कलर का ट्राउजर पहने हुई हैं. एक्ट्रेस के इस टॉप का गला इतना ज्यादा डीप है कि वो शुभांगी के लुक को बोल्ड बना रहा है.
इस तस्वीर में शुभांगी रेत पर टहलती हुई नजर आ रही हैं. तस्वीर में पीछे का बैकग्राउंट दिल जीतने वाला है.