Jaisalmer News: कड़ाके की ठंड के बीच धार्मिक स्थल की हुई सारी रात सफाई, हरियाणा से आए स्वयंसेवकों ने चलाया अभियान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2582798

Jaisalmer News: कड़ाके की ठंड के बीच धार्मिक स्थल की हुई सारी रात सफाई, हरियाणा से आए स्वयंसेवकों ने चलाया अभियान

Rajasthan News: जैसलमेर में रामाधनी सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के सदस्य हरिपुरा धाम के स्वंय सेवकों ने बीती रात कड़ाके ठंड व ठिठुरन की परवाह किए बिना सभी सड़कों को धोने का अभियान शुरू किया जो अल सुबह 5:00 बजे तक चलता रहा. 

Jaisalmer News Zee Rajasthan

Jaisalmer News: हरियाणा से आए रामाधनी सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के सदस्य हरिपुरा धाम के स्वयंसेवकों ने पिछले 7 दिनों से कस्बे को साफ सुथरा बनाने का जो अभियान शुरू किया वह आज अंतिम चरण में पहुंच गया. नव वर्ष की पूर्व रात्रि पर सम्पूर्ण सड़कों पर पानी डालकर सड़कों पर सर्फ़ वह फिनायल डालकर सड़कों को धोने का काम किया.

इन दिनों जहां कड़ाके की ठंड से लोग अपने घरों में दुबके हुए नजर आ रहे हैं, वही स्वंय सेवक जो 50 से 70 वर्ष की उम्र में भी कड़ाके ठंड व ठिठुरन की परवाह किए बिना सभी सड़कों को रात्रि 9:00 बजे के पश्चात सफाई करने व सड़कों को धोने का अभियान शुरू किया जो अल सुबह 5:00 बजे तक चलता रहा. सड़कों की व्यापक साफ सफाई होने से धार्मिक स्थल रामदेवरा पूर्ण रूप से चकाचक साफ सुथरा स्वच्छ नजर आने लगा. हरियाणा के स्वयं सेवकों के अथक प्रयास से धार्मिक स्थल नव वर्ष की पूर्व संध्या पर दुल्हन की तरह पूर्ण रूप से सजा हुआ नजर आ रहा है. सड़के साफ स्वच्छ नजर आ रही है. नालियों का औवर फ्लो पानी व गंदा कीचड़ निकालकर गांव से बाहर फिंकवाया गया है. 

इस अवसर पर सभी सेवादारों ने कहा कि धार्मिक स्थल रामदेवरा आकर हमें जो सेवा करने का कार्य मिला है, हमने पूरी निष्ठा के साथ किया है. बाबा के दर्शन करने आने वाले सभी लोग इसे वर्ष पर्यंत साफ स्वच्छ बनाए रखें तो एक मिसाल बनेगी व अन्य लोग यहां से सीख लेकर जाएंगे. वह अपने-अपने स्थान गांव कस्बे शहर को सुथरा बनाने का प्रयास करेंगे. बाबा रामदेव समाधि समिति व ग्राम पंचायत रामदेवरा ने इस सफाई अभियान में पूर्ण रूप से सहयोग दिया.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Crime: पति-पत्नी के बीच आई भाभी, फिर जो हुआ जानकर रह जाएंगे दंग 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news