Bhumi Pednekar ने कुछ इस अंदाज में मनाया अपना बर्थडे, देखें तस्वीरें
बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) ने 18 जुलाई अपना 31वां जन्मदिन मनाया.
केक को बड़े प्यार से देख रही हैं भूमि
भूमि पेडनेकर ने अपना 31 वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर भूमि ने केक भी काटा.
फिल्मी हस्तियों ने दीं शुभकामनाएं
जन्मदिन के अवसर पर फिल्म जगत के सहयोगियों, दोस्तों और फैंस ने शुभकामनाएं दीं. अनुष्का शर्मा ने कहा, ‘जन्मदिन की शुभकामनाएं भूमि. तुम्हारा जीवन धन्य हो. खुशी, आनंद, प्यार से भरा रहे.’
31 साल की हुईं भूमि
भूमि 31 साल की हो गई हैं, लेकिन शूटर दादी के किरदार में बुड्ढ़ी महिला बनीं भूमि ने एक पल भी अपनी कम उम्र का अहसास नहीं होने दिया.
दम लगाके हईशा
फिल्म 'दम लगाके हईशा' भूमि पेडनेकर की डेब्यू फिल्म थी. जिसमें उन्होंने एक ओवरवेट लड़की का किरदार निभाया था.
तस्वीरें हुईं वायरल
भूमि पेडनेकर की केक काटते हुई तस्वीर वायरल हो रही है. भूमि उसमें काफी क्यूट लग रही हैं. (फोटो साभार: सभी तस्वीरें भूमि पेडनेकर के इंस्टाग्राम से ली गई हैं)