Koffee With Karan: करण जौहर के चैट शो में 7 सितारों ने खोल दिए थे जिंदगी के सबसे बड़े राज, प्रियंका चोपड़ा का सीक्रेट जान रह जाएंगे दंग

Koffee With Karan: करण जौहर (Karan Johar) का मशहूर चैट शो `कॉफी विद करण` (Koffee With Karan) का सीजन 7, 7 जुलाई से ऑन एयर हो रहा है. बीते 6 सीजन में इसमें बॉलीवुड की कई हस्तियों ने कई खुलासे किए. कुछ खुलासे तो ऐसे थे जिन्हें जानकर करण जौहर को भी झटका लगा. वहीं इस चैट शो में कई सितारों के बीच की अनबन खुलकर सामने आई. लेकिन इतना जरूर है कि इस चैट शो में बॉलीवुड के हर दिग्गज सितारे ने शिरकत जरूर की. `कॉफी विद करण` का सीजन 7 शुरू होने से पहले हम आपको अब तक के सीजन में सितारों के उन 7 खुलासों के बारे में बताएंगे जिन्होंने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी.

1/7

करण जौहर के शो में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) सीजन 5 में आए थे. रणबीर कपूर ने अब भले ही आलिया भट्ट से शादी कर ली है लेकिन उनका नाम शादी से पहले कई हसीनाओं के साथ जुड़ चुका है. वहीं जब इस शो में करण जौहर ने जब रणबीर कपूर से पूछा कि क्या कभी आपने किसी की गर्लफ्रेंड को उससे चुराया है. तभी एक्टर ने खुलासा किया था कि वो अपने दोस्त की गर्लफ्रेंड के साथ वन नाइट स्टैंड कर चुके हैं. 

2/7

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) भी करण जौहर के चैट शो में अपनी निजी जिंदगी को लेकर बड़ा खुलासा कर चुकी हैं. प्रियंका चोपड़ा ने इस शो में खुलासा किया था कि उन्होंने ब्रेकअप के बाद भी अपने एक्स बॉयफ्रेंड को किस किया था. साथ ही बताया था कि उन्हें फोन सेक्स पसंद है.

3/7

'कॉफी विद करण' के पहले सीजन में करीना कपूर रानी मुखर्जी संग पहुंची थीं. ये बात उस वक्त ही है जब करीना कपूर (Kareena Kapoor) और शाहिद कपूर के अफेयर की खबरें लगातार आ रही थीं. लेकिन दोनों ने अपने रिश्ते का खुलासा नहीं किया था. लेकिन करण जौहर के शो में करीना ने इस बात को स्वीकार किया था वो शाहिद कपूर को डेट कर रही हैं. खास बात है कि इस पूरे शो के दौरान शाहिद का नाम आते ही शर्माते हुए नजर आई थीं.

4/7

करण जौहर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को अपनी बेटी मानते हैं. करण के चैट शो के चौथे सीजन में आलिया ने खुलासा किया था कि वो रणबीर कपूर से शादी करना चाहती हैं. आलिया ने चैट शो में कहा था कि बचपन से ही वो रणबीर कपूर को पसंद करती हैं और उनसे शादी करना चाहती हैं. दिलचस्प बात है कि आलिया और रणबीर इसी साल 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधे और जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं.

 

5/7

इस शो में कैटरीना कैफ ने भी अपने दिल की बात कही थी. 'कॉफी विद करण' के सीजन 6 में करण जौहर ने जब कैटरीना से पूछा कि उन्हें क्या लगता है कि कौन उनके साथ स्क्रीन पर ज्यादा अच्छा लगेगा. जवाब में एक्ट्रेस ने ऐसे शख्स का नाम लिया कि वो आज उनका रियल लाइफ पार्टनर बन गया है. ये कोई और नहीं विक्की कौशल हैं. जब इसी सीजन के किसी और एपिसोड में विक्की कौशल आए और करण जौहर ने उन्हें कैटरीना के जवाब के बारे में बताया तो एक्टर कैटरीना का जवाब सुनकर इतने ज्यादा खुश हो गए कि काउच पर ही फेंट होने की एक्टिंग करने लगे. इसी शो के बाद दोनों को कई बार एक साथ देखा गया और बाद में दोनों ने शादी कर ली.

6/7

करण के चैट शो में गौरी खान ने खुलासा किया था कि शाहरुख खान उन्हें लेकर काफी पॉजेसिव हैं. गौरी खान ने कहा था कि एक बार दोनों का ब्रेकअप भी हो गया था क्योंकि शाहरुख हद से ज्यादा पॉजेसिव हैं. मुझे ऐसा लगा था उस वक्त कि हम लोग शादी करने का फैसला लेने के लिए काफी यंग है. इसलिए छोटा सा ब्रेक लिया था. लेकिन शाहरुख इतने ज्यादा पॉजेसिव थे कि वो उसे हैंडिल नहीं कर पाए थे. 

7/7

टाइगर श्रॉफ इस वक्त दिशा पाटनी को डेट कर रहे हैं. लेकिन करण जौहर के शो में टाइगर श्रॉफ ने खुलासा किया था कि उनका श्रद्धा कपूर पर बहुत ज्यादा क्रश था जब वो दोनों एक ही स्कूल में थे. करण के चैट शो में ये खुलासा टाइगर ने अपने पापा जैकी श्रॉफ के सामने किया था.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link