PHOTOS: खूबसूरती बढ़ाने के लिए एक्ट्रेस Gao Liu loss ने कराई नाक की सर्जरी, हो गई ऐसी हालत

Gao Liu Nose Surgery: चीनी अभिनेत्री और गायिका गाओ लियू (Chinese actress and singer Gao Liu) ने कॉस्मेटिक सर्जरी के खतरों के बारे में लोगों को आगाह करने के लिए अपने नाक की सर्जरी की तस्वीरें शेयर की हैं. बीबीसी के अनुसार, कुछ महीने पहले चीन में लियू एक उभरते हुए सितारे के रूप में चर्चित हुई थीं. इस मंगलवार को चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो (Weibo) पर शेयर की गई एक पोस्ट में उन्होंने अपनी परिस्थिति के बारे में बताया, जिसके लिए उन्होंने `कॉस्मेटिक सर्जिकल एक्सिडेंट` को जिम्मेदार ठहराया है.

1/5

गाओ लियू ने कराई कॉस्मेटिक सर्जरी

गायिका गाओ लियू (singer Gao Liu) की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिनमें कॉस्मेटिक सर्जरी के बाद उनकी नाक पर धब्बे नजर आ रहे हैं.

 

2/5

नाक का निचला हिस्सा हुआ काला

एक दोस्त की सलाह पर अभिनेत्री ने एक कॉस्मेटिक क्लीनिक में नाक की सर्जरी करवाई थी. करीब चार घंटे की सर्जरी के बाद अभिनेत्री को नाक का मनचाहा शेप तो नहीं मिला लेकिन उनकी नाक के कुछ टिशूज मर गए. वहीं गाओ को बाद में पता चला कि जो सर्जरी वो करवा रही थीं उसे करने की इजाजत उस क्लीनिक के पास नहीं है.

 

3/5

गाओ लियू ने शेयर की फोटो

गाओ लियू ने जो फोटो शेयर की उसमें सभी ने यह देखा कि उसकी नाक की काली हो गई है. कई लोगों ने कॉस्मेटिक सर्जरी पर सवाल उठाए हैं.

4/5

गलत सर्जरी के चलते दो प्रोजेक्ट्स हाथ से चले गए

अभिनेत्री का कहना है कि नाक की गलत सर्जरी के चलते उनके दो प्रोजेक्ट्स हाथ से चले गए. जिससे उन्हें करोड़ों का नुकसान हुआ है. 

 

5/5

2 मिलियन युआन का हो सकता है नुकसान

गाओ लियू ने बताया कि उनको 2 मिलियन युआन का भुगतान भी करना पड़ सकता है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link