Dia Mirza हो गई हैं अब और भी ग्लैमरस, समुद्र किनारे दिखाईं दिलकश अदाएं
दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने बीते दिनों ही शादी की थी. अब वे मालदीव में समुद्र किनारे छुट्टियां मनाने पहुंची थीं. इससे ठीक पहले वे किसी ठंडी जगह भी गई थीं. वे शादी के बाद से ही अपने पति के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. उनका हर दिन काफी मजेदार बीत रहा है, इसका अंदाजा आप उनकी तस्वीरों से भी लगा सकते हैं. देखें दीया की खास तस्वीरें...
दीया लग रहीं खूबसूरत
दीया मिर्जा (Dia Mirza) बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं. उनके काफी फैन हैं, जो उनकी लाइफ की हर अपडेट देखना पसंद करते हैं. (फोटो सौ. दीया मिर्जा इंस्टाग्राम)
फैंस को पसंद आ रहीं तस्वीरें
ऐसे ही फैन दीया (Dia Mirza) की इन तस्वीरों पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. फैंस को दीया की ये तस्वीरें खूब पसंद आ रही हैं. (फोटो सौ. दीया मिर्जा इंस्टाग्राम)
दीया का बीच स्टाइल
दीया (Dia Mirza) ने इन तस्वीरों में सी ग्रीन कलर की बिकिनी पहनी है. इसके साथ ही उन्होंने बॉडी को व्हाइट प्रिंटेड श्रग से कवर किया है. (फोटो सौ. दीया मिर्जा इंस्टाग्राम)
बालों के साथ खेलती नजर आईं दीया
दीया मिर्जा (Dia Mirza) समुद्र के किनारे इन तस्वीरों में अपने बालों के साथ खेलती नजर आ रही हैं. वे फोटोज में अलग-अलग पोज भी दे रही हैं. (फोटो सौ. दीया मिर्जा इंस्टाग्राम)
दीया ने पहले शेयर की थी ये फोटो
बता दें, दीया (Dia Mirza) ने इससे पहले किसी पहाड़ी क्षेत्र की फोटो शेयर की थी, जिसमें वे बहती नदी के किनारे बैठी नजर आ रही हैं. (फोटो सौ. दीया मिर्जा इंस्टाग्राम)