अलवर शहर में बड़े शहरों की तर्ज पर फूड स्ट्रीट लाइन, इन 3 जगहों को किया गया चिन्हित
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2595959

अलवर शहर में बड़े शहरों की तर्ज पर फूड स्ट्रीट लाइन, इन 3 जगहों को किया गया चिन्हित

Alwar News: राजस्थान के अलवर शहर में बड़े शहरों की तर्ज पर फूड स्ट्रीट लाइन बनेगी. अब शहर के मुख्य मार्ग SMD सर्किल, नगली सर्किल जैसे व्यस्तम मार्गो पर फ़ास्ट फूड की दुकान नही लगेगी, बल्कि फूड स्ट्रीट लाइन में लगेगी.

Alwar News Zee Rajasthan

Rajasthan News: बड़े महानगरों की तरह अब अलवर में भी स्ट्रीट वेंडर व्यवस्थित तरीके से लगेंगे. सभी स्टॉल्स पर स्वच्छता और हाइजीन फूड की बेस्ट क्वालिटी मिलेगी. जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. शहर में तीन प्रमुख जगह को चिन्हित किया गया है, जहां पर स्टॉल लगाए जाएंगे. इन लाइनों में मिल्की वे, चाट बाजार, और फास्ट फूड लाइन को जोड़ा जाएगा, जिससे लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए हाइजीन भोजन मिलेगा. 

यूआईटी सचिव स्नेहल नाना ने बताया कि मुख्य मार्गों को जाम मुक्त व शुद्ध आहार के लिए फूड स्ट्रीट लाईन बनाई जाएगी. जिसके लिए अलवर में जगह चिन्हित की जा रही है. अभी तक 3 जगह पर शुद्ध आहार के साथ फूड स्ट्रीट लाइन बनाई जाएगी. अभी तक बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, ओर मुख्य मार्केट में फूड स्ट्रीट लाइन लगाई जाएगी, जिसके लिए जगह चिन्हित करके जल्दी ही स्वचालित दुकानों को डेवलप किया जाएगा और वही दुकानदारों के पक्ष में भी विचार किया है. उनको वही डवलप किया जाएगा, जहां उनकी आमदनी में कोई खास प्रभाव न पड़े. 

स्ट्रीट लाइन फूड बाजार को कहां और कैसे व्यवस्थित तरीके से लगाया जाए उसके लिए आज सुबह करीब 11 बजे के करीब अफसरों ने शहर में दौरा किया, जिसमें यूआईटी की सेक्रेटरी स्नेहल नाना ,नगर निगम कमिश्नर जितेंद्र नरूका, सहित पीडब्ल्यूडी के अधिकारी साथ रहे. रेलवे स्टेशन, कंपनी गार्डन ,नेहरू गार्डन सहित चार जगह को चिन्हित किया गया है. जिला कलेक्टर डॉ आर्तिका शुक्ला से विचार विमर्श के बाद ही स्ट्रीट फूड लाइन को मूर्त रूप दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- इंटरनेशनल कैमल फेस्टिवल में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, बांधी 2025 फीट लंबी पगड़ी 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news