Entertainment News (21 January): तैमूर से सोनी राजदान के विवादित ट्वीट तक, पढ़ें 5 खबरें

महेश भट्ट की पत्नी और आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने अफजल गुरू को लेकर एक विवादास्पद ट्वीट किया है.

प्रतीक शेखर Jan 21, 2020, 14:56 PM IST
1/5

तैमूर-इब्राहिम के सवाल पर सैफ का जवाब

सवाल थोड़ा अजीबोगरीब था तो जवाब भी मजेदार ही मिलना था. इस पर सैफ बोले कि तैमूर के साथ मैं अभी भी क्लब जाता हूं और अक्सर हमें एक ही लड़की पसंद आती है. ऐसे में तैमूर को घर भेज देता हूं. इब्राहिम बड़ा है तो मैं ऐसा नहीं कर सकता. ऐसे में लड़की को इब्राहिम के साथ छोड़कर मैं और तैमूर घर जाएंगे. सैफ ने हंसते हुए यह भी कहा कि मैं बस कूल बनता हूं, लेकिन अब मेरी उम्र हो गई है. (यहां पढ़ें पूरी खबर)

2/5

सोनी राजदान का विवादित ट्वीट वायरल

महेश भट्ट की पत्नी और आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने अफजल गुरू को लेकर एक विवादास्पद ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है कि अफजल गुरु को बलि का बकरा बनाया गया है. अगर वह निर्दोष है तो उस मृतक को वापस कैसे लाया जा सकता है. इसलिए मृत्युदंड का इस्तेमाल हल्के में नहीं किया जाना चाहिए. अफजल गुरु के केस की पुख्ता जांच होनी चाहिए. उन्होंने निलंबित डीएसपी देविंदर सिंह को लेकर जांच की मांग की है. सोनी ने देविंदर सिंह को लेकर भी ट्वीट किया था, जिसके लिए अफजल गुरु ने अपने खत में प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे. (यहां पढ़ें पूरी खबर)

3/5

सारा के आदाब पर यूं फिदा हुए सलमान खान

सारा अली खान (Sara Ali Khan) और कार्तिक आर्यन (KARTIK AARYAN) इन दिनों अपनी फिल्म 'लव आजकल' के प्रचार में बिजी हैं. इसी हफ्ते ये दोनों 'बिग बॉस-13' के सेट पर पहुंचे थे. बिग बॉस का यह एपिसोड एयर हो चुका है, लेकिन सारा अली खान, सलमान खान और कार्तिक आर्यन का बिहाइंड द सीन वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें  सलमान खान को सारा अली खान आदाब कहती हैं तो सलमान उन्हें प्यार से गले लगा लेते हैं. इस वीडियो को सारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. इसे 33 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग इस पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं. (यहां पढ़ें पूरी खबर)

4/5

अजय देवगन की तानाजी से जुड़ी एक और Good News

अजय देवगन (Ajay Devgn) की 'तानाजी : द अनसंग वॉरियर' (Tanhaji: The Unsung Warrior)' बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना रही है. अजय देवगन के काम को खूब वाहवाही मिल रही है, इसी बीच तीनों सेनाओं के प्रमुख भी यह फिल्म देखने पहुंचे. रविवार को दिल्ली के ही एक पीवीआर में थलसेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे, नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने यह फिल्म देखी. अजय देवगन की तीनों सेना प्रमुखों के साथ तस्वीर को नौसेना के पूर्व अधिकारी हरिंदर सिक्का ने सोशल मीडिया पर शेयर किया. इसी पर अजय देवगन ने ट्वीट किया कि सेना प्रमुखों का आना मेरे लिए सम्मान की बात है. तानाजी को जो प्रेम दिया, उसके लिए आप सबका थैंक्स. (यहां पढ़ें पूरी खबर)

5/5

मां को लेकर इमोशनल हुए अर्जुन कपूर

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor)  सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अब उनकी शेयर की हुई एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने अपनी मां के साथ एक खुद की एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के कैप्शन में अर्जुन ने लिखा है कि वे अपनी मां की तरह दिखते हैं. सेम टू सेम. इस तस्वीर में अर्जुन और उनकी मां दोनों हंसते हुए दिख रहे हैं. अर्जुन की इस तस्वीर को बॉलीवुड सेलेब्स भी काफी पंसद कर रहे हैं. रणवीर सिंह ने इस तस्वीर के साथ लिखा है-'आईला'. इसके अलावा संजय कपूर, अदिति राव हैदरी, सिद्धांत चतुर्वेदी ने इस तस्वीर को लाइक किया है. बता दें कि अर्जुन की मां उन्हें हीरो के रूप में पर्दे पर देखना चाहती थीं, लेकिन 'इश्कजादे' फिल्म की रिलीज के कुछ ही समय पहले उनकी मां का निधन हो गया. वह कैंसर से पीड़ित थीं. (यहां पढ़ें पूरी खबर)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link