Bell Bottom से लेकर Toofan तक रिलीज होंगी ये शानदार फिल्में, फिर चलेगा Akshay Kumar - Farhan Akhtar का जादू

Film Releasing In July 2021: हर महीने बॉलीवुड की कई फिल्में धूम मचाती हैं. इस महीने भी कई फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं. अक्षय कुमार (Akshay Kumar), तापसी, विक्रांत मेस्सी, फरहान अख्तार (Farhan Akhtar) से लकर कई स्टार्स की फिल्में पर्दे पर रिलीज होने वाली हैं. जुलाई के महीने में रिलीज होने वाली फिल्मों की पूरी लिस्ट हम आपके लिए लेकर आए हैं. इनमें कई फिल्में ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं तो वहीं अक्षय कुमार की बेल बॉटम (Bell Bottom) थियेटर में रिलीज होगी.

1/6

द टुमॉरो वॉर

प्लेटफॉर्म: अमेजन प्राइम वीडियो रिलीज डेट: 2 जुलाई क्रिस प्रैट स्टारर 'द टुमॉरो वॉर' (The Tomorrow War) शानदार एक्शन फिल्म है. फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुआ था. फिल्म 2 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी

 

2/6

हसीन दिलरुबा

प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स रिलीज डेट: 2 जुलाई तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे स्टारर फिल्म हसीन दिलरुबा (Haseen Dilruba) एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म है. फिल्म का ट्रेलर और गाने लोगों की जुबां पर चढ़ गए हैं. बता दें कि हसीन दिलरुबा, 2 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

 

3/6

तूफान

प्लेटफॉर्म: अमेजन प्राइम वीडियो रिलीज डेट: 16 जुलाई फरहान अख्तर, मृणाल ठाकुर और परेश रावल स्टारर 'तूफान' (Toofan) एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है. 'मिल्खा सिंह' के मेकर राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित ये फिल्म दर्शकों को एक गुंडे अज्जू भाई की जिंदगी दिखाती है, फिर दिखाया जाता है कि कैसे वो अजीज अली बन गया. 

 

4/6

हंगामा 2

प्लेटफॉर्म: डिज्नी प्लस हॉटस्टार रिलीज डेट: 23 जुलाई साल 2003 में रिलीज हुई 'हंगामा' (Hungama 2) फ्रैंचाइजी की ये दूसरी होने वाली है. शिल्पा शेट्टी इस फिल्म से फिल्मों में कमबैक कर रही हैं. शिल्पा के साथ ही परेश रावल, मीजान जाफरी और प्रनिता सुभाष अहम रोल में नजर आएंगे. फिल्म 23 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी

 

5/6

बेल बॉटम

प्लेटफॉर्म: थिएटर्स रिलीज डेट: 27 जुलाई अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम (Bell Bottom) साल 2021 बड़ी रिलीज में से एक हैं. ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज नहीं हो रही है, बल्कि इसे 27 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है. अक्षय कुमार एक रॉ एजेंट के रोल दिखने वाले हैं. वाणी कपूर, लारा दत्ता, हुमा कुरैशी और आदिल हुसैन भी फिल्म का हिस्सा हैं.

 

6/6

14 फेरे

प्लेटफॉर्म: जी5  रिलीज डेट: तारीख तय नहीं विक्रांत मेस्सीऔर कृति खरबंदा स्टारर फिल्म 14 फेरे (14 Phere) जी5 पर रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म में विक्रांत मेस्सी- संजय और कृति खरबंदा- अदिति का रोल प्ले करते दिखेंगे. फिल्म जुलाई में ही रिलीज होगी, लेकिन फिल्म की रिलीज डेट तय नहीं है. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link