दो लड़के मुकेश अंबानी के घर सिक्योरिटी गार्ड को चकमा देने पहुंच गए. वे पूरी तैयारी से कैमरा और माइक लेकर गए थे. गोरे लड़के ने कहा कि आप मुझे यूरोप का अंबानी ही समझिए. इसके बाद सिक्योरिटी हेड ने अंग्रेजी में जो सुनाया, उन्हें फौरन उल्टे पांव लौटना पड़ा.
Trending Photos
Rich Kid Ambani House Video: अंबानी से मिलना इतना आसान है क्या? यह सवाल आपके मन में आएगा जब आप सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो देखेंगे. एक विदेशी लड़का मुकेश अंबानी के घर के बाहर पहुंचकर अंदर जाने की जिद करने लगता है. हाफ पैंट और टीशर्ट में आए इस लड़के ने सिक्योरिटी वालों से पूछा- यह मिस्टर अंबानी का घर है? क्या अंबानी घर के अंदर हैं? लड़के के साथ एक शख्स और भी था. पास में कार से इस घटना को शूट भी किया जा रहा था. आगे सिक्योरिटी गार्ड ने अंग्रेजी में जो समझाया, लोग मुस्कुराने लगे.
हां, सिक्योरिटी इंचार्ज ने अंग्रेजी में विदेशी लड़के को 'रोस्ट' कर दिया. लड़कों की प्लानिंग से ऐसा लगता है कि ये पहले से जानते थे कि मिल नहीं पाएंगे फिर भी वीडियो बनाने के इरादे से शायद इन्होंने गेट पर कलाबाजी दिखाई. वीडियो में एक डॉगी भी दिखाई देता है जो बिल्कुल अलर्ट मोड में बैठा रहता है.
Ambani security guy roasted rich European arrogant kids. pic.twitter.com/rMDyAP27yo
— Hail Hydra (@Lordofbattles8) January 9, 2025
गोरे लड़के की बात सुनकर एक गार्ड आगे आया और बोला, 'हां बताइए.' लड़के ने कहा कि हम अंबानी के दोस्त हैं. हम अंबानी के मित्र हैं. अंग्रेजी में गार्ड ने ऊंची आवाज में कहा, 'क्या आपको यहां आमंत्रित किया गया है?' लड़का झट से बोल पड़ा कि हम अमीर लड़के हैं. मैं उनसे शादी में मिला था. उन्होंने कहा था कि हम प्लेस्टेशन आ सकते हैं जब भी चाहें.
गार्ड बात को समझ गया कि लड़के बस 'गोली' दे रहे हैं. अंग्रेजी में फिर उसने कहा, 'क्या आपको यहां इन्वाइट किया गया है? या नहीं' गोरा लड़का फिर बोला कि हां, हम अंबानी के मित्र हैं. वह बार-बार कह रहा था कि हम बहुत रईस लोग हैं. अब गार्ड सख्त हो गया. उसने कहा, 'क्या आपके पास कोई मेल है? कोई मैसेज है?'
गोरा विदेशी अपनी ही धुन में कहे जा रहा था कि उन्होंने (अंबानी) ने कहा कि आप किसी भी समय आ सकते हो. एक शख्स ने कहा कि उनसे जाकर बताइए कि हम आए हैं. अब गार्ड ने साफ कह दिया कि वह घर पर नहीं हैं. गोरा चालाक था. उसने कहा कि लेकिन आपने अभी कहा था कि वह घर पर हैं. गार्ड ने जवाब दिया कि वह नहीं हैं. दूर कार से यह बातचीत रिकॉर्ड हो रही थी. गोरे लड़के के पास माइक भी था जिससे बातचीत क्लियर सुनी जा सकती है.
गार्ड ने कहा कि वह विदेश में हैं. गोरा अब कहने लगा कि क्या हम अंदर बैठकर इंतजार कर सकते हैं? गार्ड ने अब अंग्रेजी में गोरे लड़के को 'रोस्ट' कर दिया. सिक्योरिटी इंचार्ज ने कहा कि यह घर है, कोई रेस्टोरेंट नहीं. गोरा बोला- अगर यह मेरा घर होता तो मैं अंदर आने देता. गार्ड ने कहा कि लेकिन वह घर पर नहीं हैं.
गोरे ने अब कहा कि अंबानी एक बार बाली आए थे और बाली का मेरे पिता से गहरा नाता है. उन्होंने अंबानी का किंग की तरह स्वागत किया था. आखिर में उसने कहा कि मुझे आप यूरोप का अंबानी समझिए. गार्ड ने उन्हें फौरन लौटा दिया.