`गुम है...` की पाखी असल जिंदगी में हैं काफी बोल्ड, यूं ही नहीं आया विराट का दिल
टीवी सीरियल `गुम है किसी के प्यार में` (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) लोगों को विराट, पाखी और सई का लव ट्राएंगल काफी पसंद हैं. इन तीनों की जिंदगी में आए तूफान की वजह से ही यह सीरियल टीआरपी की लिस्ट में टॉप 5 में रहता है. शो में पाखी का किरदार निभा रहीं ऐश्वर्या की एक्टिंग को लोग खूब पसंद करते हैं. साड़ी पहने आंसू बहाने वाली पाखी असल जिंदगी में काफी बोल्ड हैं.
रील से अलग है रियल पाखी
पाखी के रोल को ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) ने बखूबी निभाया है, यही वजह है कि लोग उन्हें इतना नापसंद करने लगे हैं कि उन्हें अब सोशल मीडिया पर धमकियां मिलने लगी हैं. कई लोग उन्हें असल जिंदगी में भी पाखी समझने लगे हैं. लेकिन उनकी दुनिया रील से काफी अलग है. (Pic Credit: Aishwarya Sharma Instagram)
हर तरह के आउटफिट में कंफर्टेबल हैं ऐश्वर्या
पाखी के किरदार में ऐश्वर्या (Aishwarya Sharma) हमेशा साड़ी पहने नजर आती हैं, लेकिन असल जिंदगी में वो किसी भी तरह के आउटफिट को पहनने में कंफर्टेबल रहती हैं. ऐश्वर्या की तस्वीरों को देखकर आपको एहसास हो जाएगा कि वो कितनी बंदास हैं. (Pic Credit: Aishwarya Sharma Instagram)
जल्द होगी शादी
शो में विराट के पीछे भागने वाली पाखी यानी ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) असल जिंदगी में विराट को अपने पीछे दौड़ाती हैं. विराट यानी नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. उनका रोका हो चुका है और उम्मीद की जा रही है कि साल के अंत तक वो सात फेरे ले लेंगे. (Pic Credit: Aishwarya Sharma Instagram)
ऐश्वर्या का करियर
ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) उज्जैन की रहने वाली हैं. उन्होंने शर्मा इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्यूनिकेशन में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. ऐश्वर्या को बचपन से ही एक्ट्रेस बनना था. अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद ऐश्वर्या मुंबई आ गई थीं. उन्हें पहला ब्रेक मिला कलर्स टीवी के शो 'कोड रेड' में. इसके बाद वह वेब सीरीज 'माधुरी टॉकीज' में नजर आईं.
क्या है सीरियल की कहानी
नील भट्ट टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में आईपीएस ऑफिसर विराट चव्हाण का किरदार निभा रहे हैं. तो वहीं ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) पत्रलेखा उर्फ पाखी के किरदार में नजर आ रही हैं. शुरुआत में इन दोनों की लव स्टोरी धारावाहिक में दिखाई गई थी लेकिन बाद में पाखी की शादी विराट के बड़े भाई सम्राट से हो जाती है. (Pic Credit: Aishwarya Sharma Instagram)
पाखी लेगी विराट से बदला
हाल के एपिसोड में दिखाया जा रहा है कि सम्राट पाखी की जिंदगी में वापस लौट आया है. जिसके बाद विराट ने पाखी को सलाह दी है कि सम्राट के साथ अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करे. इस पर पाखी अब विराट से बदला लेने के लिए सम्राट के करीब जाएगी. (Pic Credit: Aishwarya Sharma Instagram)