एक ही कपड़े को कई बार बदलकर पहनती हैं Bhumi Pednekar, बहन से भी करती हैं एक्सचेंज

भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) ने कहा, `मैंने ऐसे कई सारे बिजनेस देखे हैं जहां लोग कपड़ों को किराए पर लेते हैं. मुझे यह आईडिया काफी पसंद आया. यह शानदार है.`

1/5

भूमि को काफी पसंद ये आईडिया

उन्होंने आगे कहा, 'मैंने ऐसे कई सारे बिजनेस देखे हैं जहां लोग कपड़ों को किराए पर लेते हैं. मुझे यह आईडिया काफी पसंद आया. यह शानदार है.' 

2/5

बहन को भी पहनने देती हैं अपने कपड़े

भूमि अपनी बहन समीक्षा पेडनेकर को भी अपने कपड़े पहनने को देती हैं.

3/5

मिलजुल कर एक-दूसरे के कपड़े पहनती हैं

अभिनेत्री ने कहा, 'मेरे और मेरी बहन के वॉर्डरोब को काफी हद तक एक ही समझ लीजिए. हम मिलजुल कर एक-दूसरे के कपड़े पहनते हैं. हम कपड़ों को रिपीट करते रहते हैं और हमें इससे कोई परेशानी नहीं है.' 

4/5

पिछले दो सालों से करती आ रही हैं ये काम

उन्होंने कहा, 'पिछले दो सालों में किसी भी ड्रेस को पहनने से पहले मैंने बारीकि से इस बात पर गौर फरमाया है कि वह ब्रांड पर्यावरण के प्रति किस हद तक अनुकूल है.'

5/5

क्या कहना है भूमि का

भूमि का मानना है कि दुनिया में अब इन बातों को लेकर समझ पैदा हो रही है. उन्होंने कहा, 'आजकल के ब्रांड भी सस्टेनेबिलिटी पर काम कर रही है. कई बड़े-बड़े फैशन ब्रांड इस दिशा की ओर मुड़ रहे हैं.' (फोटो साभराः सारी तस्वीरें भूमि पेडनेकर के इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गई हैं) (इनपुट IANS से)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link