Javed Jaaferi की सौतेली बहन Muskkaan Jaaferi की ब्यूटी है माइंड ब्लोइंग, हॉटनेस में सारे स्टारकिड्स फेल

मिलिए जावेद जाफरी (Javed Jaaferi) की खूबसूरत बहन , मीजान जाफरी (Meezaan Jafri) की बुआ मुस्कान जाफरी (Muskkaan Jaaferi) से, जिनकी ब्यूटी और बोल्डनेस देख आप बाकी स्टारकिड्स को भूल जाएंगे. जी हां हम जावेद जाफरी की बेटी नहीं बल्कि सौतेली बहन की बात कर रहे हैं जो कई वेबसीरीज और फिल्मों से अपने दमदार अभिनय का लोहा मनवा चुकी हैं.

ऋतु त्रिपाठी Jul 14, 2021, 10:34 AM IST
1/8

जावेद की सौतेली बहन हैं मुस्कान

बता दें कि यंग और गॉर्जियस गर्ल मुस्कान, जाफरी जावेद जाफरी और नावेद जाफरी की सौतेली बहन हैं. (फोटो साभार : Instagram@MuskkaanJaaferi)

2/8

जगदीप की दूसरी पत्नी की बेटी

मुस्कान जाफरी दिवंगत कॉमेडियन जगदीप की दूसरी पत्नी सुघरा बेगम की बेटी हैं. वह जावेद जाफरी और नावेद जाफरी की सौतेली बहन हैं. वह मीजान जाफरी और अलाविया जाफरी की बुआ भी हैं. (फोटो साभार : Instagram@MuskkaanJaaferi)

3/8

मुस्कान जाफरी मिसमेच्ड, नोबलमैन में आईं नजर

बहुत से लोग यह नहीं जानते हैं, लेकिन मुस्कान जाफरी एक एक्ट्रेस हैं और उन्होंने फिल्म 'नोबलमेन' में काम किया है जिसमें कुणाल कपूर भी थे. मुस्कान को वेब सीरीज 'मिसमेच्ड' में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है. वह 'द गुड कर्मा हॉस्पिटल' में भी नजर आ चुकी हैं.  (फोटो साभार : Instagram@MuskkaanJaaferi)

 

4/8

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं मुस्कान

खूबसूरत मुस्कान जाफरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. वह न केवल बहुत खूबसूरत है, बल्कि उसके घुंघराले बाल भी काफी अट्रेक्टिव हैं.  (फोटो साभार : Instagram@MuskkaanJaaferi)

 

5/8

वॉयस-ओवर आर्टिस्ट भी हैं मुस्कान

मुस्कान जाफरी कई सालों से वॉयस-ओवर आर्टिस्ट हैं. वह मोआना, अलीता (अलिटा: बैटल एंजेल), वेनेलोप (राल्फ ब्रेक्स द इंटरनेट), नैन्सी (स्ट्रेंजर थिंग्स) जैसे फेमस किरदारों को हिंदी में आवाज दे चुकी हैं. (फोटो साभार : Instagram@MuskkaanJaaferi)

 

6/8

पिता के बेहद करीब थीं मुस्कान

मुस्कान जाफरी के पिता, जगदीप का जुलाई 2020 में निधन हो गया. वह अपने पिता के बहुत करीब थीं और अक्सर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर उनके साथ तस्वीरें शेयर करती थी. (फोटो साभार : Instagram@MuskkaanJaaferi)

 

7/8

मुस्कान जाफरी थिएटर से जुड़ी हुई हैं

मुस्कान जाफरी थिएटर में भी काफी एक्टिव हैं. उन्होंने फैजेह जलाली द्वारा निर्देशित 'बोन ऑफ कॉन्टेंट' और खालिद हुसैनी के उपन्यास 'द काइट रनर' के मंच रूपांतरण जैसे नाटकों में काम किया है जहां उन्होंने आमिर की पत्नी सोरया की भूमिका निभाई थी. नाटक का निर्देशन आकाश खुराना ने किया था. (फोटो साभार : Instagram@MuskkaanJaaferi)

8/8

मुस्कान जाफरी एक कमाल की डांसर भी हैं

मुस्कान जाफरी डांस करने में भी बहुत अच्छी हैं और यह उनके इंस्टाग्राम वीडियो से स्पष्ट होता है. (फोटो साभार : Instagram@MuskkaanJaaferi)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link