Kareena-Karisma को खूबसूरती में टक्कर देती हैं Shashi Kapoor की पोती Aliya, फिल्मों से दूर है इनकी दुनिया

बॉलिवुड में इन दिनों स्टार किड्स की धूम है. सारा अली खान से लेकर जाह्नवी कपूर, अनन्या पांडे, शनाया कपूर और सुहाना खान जैसी स्टार किड्स चर्चा में बने रहते हैं. कुछ ने बॉलीवुड में एंट्री कर ली है तो वहीं कुछ अभी एंट्री की तैयारी में हैं, लेकिन आज हम इनकी चर्चा नहीं करेंगे, बल्कि उस स्टार किड की बात करेंगे जो बॉलीवुड और ग्लैमर की दुनिया से दूर है. हम आपको बीते जमाने के सुपरस्टार शशि कपूर (Shashi Kapoor) की पोती आलिया कपूर (Aliya Kapoor) के बारे में बताएंगे और उनकी खूबसूरत तस्वीरें दिखाएंगे.

1/6

आलिया कपूर है फिल्मों से दूर

आलिया कपूर (Aliya Kapoor) बेहद खूबसूरत हैं और सोशल मीडिया पर अपनी लाइफ के मोमेंट्स को शेयर करती रहती हैं. आलिया फिल्मी दुनिया से काफी दूर हैं और अपनी लाइफ अलग ही तरीके से एन्जॉय कर रही हैं. (फोटो सौ. करण कपूर इंस्टाग्राम)

2/6

शशि कपूर की पोती हैं आलिया

आलिया कपूर (Aliya Kapoor) शशि कपूर (Shashi Kapoor) के बेटे करण कपूर की बेटी हैं. करण कपूर (Karan Kapoor) एक जाने-माने फॉटोग्राफर हैं. उन्हें दुनिया के टॉप फोटोग्राफर्स में शामिल किया जाता है. करण कपूर ने Lorna Kapoor से शादी की थी. आलिया अपने माता-पिता की तरह ही विदेशी लगती हैं.

3/6

लंदन में रहती हैं आलिया कपूर

आलिया कपूर (Aliya Kapoor) के पिता करण कपूर (Karan Kapoor) फिल्मी दुनिया को छोड़ कर लंदन में सैटेल हो गए. ऐसे में अब आलिया लंदन में फैमिली के साथ रहती हैं और वहीं पली-बढ़ी भी हैं. आलिया का एक छोटा भाई है जिसका नाम जैक है. (फोटो सौ. आलिया कपूर इंस्टाग्राम)

4/6

कजिन्स के क्लोज हैं आलिया

लंदन में रहने के बाद भी आलिया कपूर (Aliya Kapoor) अपने मुंबई वाले परिवार से काफी क्लोज हैं. आलिया अपनी कजिन करिश्मा (Karisma Kapoor) और करीना (Kareena Kapoor) के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. तैमूर के पैदा होने पर वे अपने पिता के साथ करीना के यहां पटौदी पैलेस में हुए गेट टुगेदर में भी पहुंची थीं. (फोटो सौ. आलिया कपूर इंस्टाग्राम)

5/6

फिल्मों में असफल रहे शशि के बेटे करण

आलिया कपूर (Aliya Kapoor) के पिता करण कपूर (Karan Kapoor) ने फिल्मों में भी अपनी किस्मत आजमाई थी. उनके पिता शशि कपूर ने उन्हें एक फिल्म से लॉन्च भी किया था, लेकिन करण फिल्मों में असफल रहे. उन्होंने मॉडलिंग भी की थी, लेकिन वो उसमें भी सफल नहीं हो पाए. (फोटो सौ. आलिया कपूर इंस्टाग्राम)

6/6

करण कपूर शेयर करते रहते हैं बेटी की फोटो

करण कपूर (Karan Kapoor) ने अपनी बेटी आलिया कपूर (Aliya Kapoor) के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं. वे अक्सर अपने पोस्ट्स में बेटी की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. वैसे सोशल मीडिया से दूर रहने वाली आलिया कपूर भी अब सोशल मीडिया पर आ गई हैं और अपने इंस्टाग्राम पर खूब तस्वीरें पोस्ट करती हैं. (फोटो सौ. आलिया कपूर इंस्टाग्राम)

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link