समंदर किनारे दिलकश अंदाज में दिखीं Karishma Tanna, तस्वीरें देख फैंस भर रहे आहें
बिग बॉस, खतरों के खिलाड़ी, नागिन और कयामत की रात जैसे तमाम टीवी शोज का हिस्सा रह चुकीं करिश्मा तन्ना ने अपने नए फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. फोटोज में करिश्मा पिंक कलर की लॉन्ग टीशर्ट पहने नजर आ रही हैं. उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
वायरल हो रही तस्वीरें
एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना के लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें फैन पेजों पर जमकर शेयर की जा रही हैं. तस्वीरों में करिश्मा समंदर किनारे स्थित घर की बालकनी में सनबाथ लेती दिखाई पड़ रही हैं.
समंदर किनारे दिखी करिश्मा
इतने हसीन नजारे का दीदार करते हुए अगर दिन की सुबह देखने को मिले तो किसे अच्छा नहीं लगेगा. करिश्मा के चेहरे पर भी इस खूबसूरत व्यू और समंदर किनारे की ताजी हवा की फ्रेशनेस साफ दिख रही है.
कैसा है करिश्मा का आउटफिट
बात करें करिश्मा के आउटफिट की तो उन्होंने लॉन्ग टीशर्ट पहनी हुई है और अपने बालों को खुला रखा है. टीशर्ट के ऊपर लिखा है- Overdressed.
अपने तनाव को पंख दो
करिश्मा ने इन तस्वीरों को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'अपने तनाव को पंख दो, और इसे उड़ जाने दो.' कुछ ही वक्त में लाखों लोगों ने इन तस्वीरों को लाइक किया है.
कैसा है करिश्मा का आउटफिट
बात करें करिश्मा के आउटफिट की तो उन्होंने लॉन्ग टीशर्ट पहनी हुई है और अपने बालों को खुला रखा है. टीशर्ट के ऊपर लिखा है- Overdressed.
समंदर किनारे दिखी करिश्मा
इतने हसीन नजारे का दीदार करते हुए अगर दिन की सुबह देखने को मिले तो किसे अच्छा नहीं लगेगा. करिश्मा के चेहरे पर भी इस खूबसूरत व्यू और समंदर किनारे की ताजी हवा की फ्रेशनेस साफ दिख रही है.
वायरल हो रही तस्वीरें
एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना के लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें फैन पेजों पर जमकर शेयर की जा रही हैं. तस्वीरों में करिश्मा समंदर किनारे स्थित घर की बालकनी में सनबाथ लेती दिखाई पड़ रही हैं.