शादी के बाद इन स्टार्स का पहला करवाचौथ होगा खास, देखें PHOTOS
इस साल कई नए फिल्मी जोड़ों की शादी भी हुई है तो उनके लिए तो ये करवाचौथ काफी खास होने वाला है. इस बार 4 नवंबर को करवाचौथ मनाया जाएगा.
काजल अग्रवाल
एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने बॉयफ्रेंड गौतम किचलू संग 30 अक्टूबर को शादी की. काजल का भी ये पहला करवाचौथ होगा. काजल शादी के बाद अपने ऑउटफिट्स के बारे में लगातार अपडेट दे रही हैं.
नेहा कक्कड़
सिंगर नेहा कक्कड़ ने 24 अक्टूबर को रोहनप्रीत सिंह से शादी की है. दोनों दिल्ली में शादी की और पंजाब में रिसेप्शन दिया. दोनों की शादी की धूम काफी दिनों तक रही.
प्राची तेहलान
एक्ट्रेस प्राची तेहलान ने 7 अगस्त को दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन रोहित सरोहा से शादी की थी. इनका भी यह पहला करवाचौथ है. प्राची रेड कलर के वेडिंग आउटफिट में काफी प्यारी लग रही थीं.
नीति टेलर
13 अगस्त 2020 को टीवी एक्ट्रेस नीति टेलर ने आर्मी अफसर परिक्षित बावा संग शादी की. दोनों ने शादी के कई महीने बाद इस बात लोगों से साझा किया.
संगीता चौहान
टीवी एक्ट्रेस संगीता चौहान ने 30 जून 2020 को शादी की. उन्होंने ससुराल सिमर का फेम एक्टर मनीष रायसिंघन से शादी की हैं. दोनों अक्सर अपनी रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.