`कुमकुम` Juhi Parmar तलाक के बाद भी एंजॉय कर रहीं लाइफ, PHOTOS में देखिए जलवा
एक समय अपनी सादगी और खूबसूरती से पूरे देश को दीवाना बनाने वालीं `कुमकुम` यानी जूही परमार (Juhi Parmar) का जलवा आज भी कुछ कम नहीं है. हाल ही में जूही परमार ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीर पोस्ट की हैं जो कि काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में वह बेहद ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं. देखिए ये फोटोज...
1/6
ग्रीन कलर की फ्लोरल ड्रेस
इन तस्वीरों में जूही समंदर किनारे रेत पर ग्रीन कलर की फ्लोरल ड्रेस पहने दिखाई दे रही हैं.
2/6
खूब मिल रहीं तारीफें
जूही का ये नया रूप उनके फैंस का काफी पसंद आ रहा है. लोग कमेंट में उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
3/6
हो चुका है तलाक
गौरतलब है कि जूही की उम्र 40 साल है और वह तलाक ले चुकी हैं, जूही ने अपने पति से साल 2018 में तलाक ले लिया था.
4/6
सिंगल मदर हैं जूही
सिंगल मदर जूही आए दिन अपनी बेटी के साथ तस्वीरें शेयर करती हैं.
5/6
देसी अदाएं हैं फेवरेट
वैसे लोगों को आज भी जूही परमार का देसी लुक काफी पसंद आता है.
6/6
बेटी की कस्टडी
तलाक के बाद बेटी की कस्टडी जूही के पास ही है. सभी फोटो साभार: Instagram@Juhiparmar