PHOTOS: तलाक के बाद यूं बनाया करियर, एक गाने से रातोंरात स्टार बनीं थीं कनिका कपूर

आखिर कौन हैं कनिका कपूर और कैसे रातोंरात एक ही गाने ने उन्हें आम सिंगर से बॉलीवुड की टॉप सिंगर्स में शुमार कर दिया था.

ऋतु त्रिपाठी Mar 21, 2020, 17:57 PM IST
1/9

संगीत में किया पीजी

41 साल की कनिका कपूर के पिता राजीव कपूर बिजनेसमैन हैं. उनका जन्‍म लखनऊ में हुआ था. कनिका की शुरुआती पढ़ाई लखनऊ के फेमस स्‍कूल 'लॉरेटो कॉन्‍वेंट' से हुई है और उन्‍होंने भातखण्‍डे संगीत विश्‍वविद्यालय से संगीत में पीजी किया. 

2/9

15 की उम्र में करियर की शुरुआत

बचपन से ही गाने का शौक रखने वाली कनिका 15 वर्ष की आयु में ऑल इंडिया रेडियो पर प्रोग्राम पेश कर चुकी हैं. इतना ही नहीं वह भजन सम्राट अनूप जलोटा के साथ भी शो कर चुकी हैं. 

3/9

2012 में हुआ तलाक

कनिका की शादी 1997 में लंदन में रहने वाले एनआरआई बिजनेसमैन राज चंडोक से हुई थी. हालांकि, वर्ष 2012 में उनका तलाक हो गया. 

4/9

तीन बच्चों की मां हैं कनिका

दोनों के तीन बच्‍चे हैं जो लंदन में ही पढ़ाई कर रहे हैं. तलाक के बाद कनिका हिन्‍दुस्‍तान लौट आईं और मुंबई में अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की. 

5/9

इस गाने ने बनाया स्टार

2012 में कनिका ने पहला गाना 'जुगनी जी' गाकर अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की. लेकिन साल 2014 में फिल्म 'रागिनी एमएमएस 2' के सनी लियोन पर फिल्माए गाने 'बेबी डॉल' ने उन्‍हें स्‍टार बना दिया. 

6/9

ये गाने भी हुए फेमस

इसके अलावा साल 2014 में ही शाहरुख खान स्‍टारर मूवी 'हैप्‍पी न्‍यू ईयर' में गाये 'लवली' और 'कमली' सॉन्‍ग्‍स के हिट होने के बाद वह बॉलीवुड की टॉप सिंगर्स में शामिल हो गईं. 

7/9

अब तक का सफर

साल 2012 से अब तक कनिका ने मीत ब्रदर्स, संजीव दर्शन, साजिद वाजिद, प्रीतम चक्रवर्ती और एआर रहमान समेत बॉलीवुड के टॉप म्‍यूजिक डायरेक्‍टर्स के साथ काम कर चुकी हैं.  

8/9

अब क्यों हैं टॉप ट्रेंड में

शुक्रवार को केजीएमयू लखनऊ में कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद से लोगों में कनिका की लापरवाही को काफी गुस्‍सा है. लोग कनिका के प्रति सोशल मीडिया पर अपने गुस्‍से को MEMES और ट्वीट से जाहिर कर रहे हैं. 

9/9

बन रहे MEME

बीते दिन से आज तक ट्वीटर पर #KanikaKapoor टॉप पर बना है. सभी फोटो साभार: Instagram@KanikaKapoor

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link