Nia Sharma का वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल, हर लुक है कातिलाना; Photos देख दिन में दिखेंगे तारे!
अभिनेत्री निया शर्मा (Nia Sharma) ने सोशल मीडिया पर नई पोस्ट की है, जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं. एक्ट्रेस का फुल व्हाइट लुका काफी खूबसूरत लग रहा है. एक्ट्रेस ने व्हाइट कलर में ट्रेडिशन और वेस्टर्न, दोनों आउटफिट में अपना लुक अपने फैंस के साथ शेयर किया है. एक्ट्रेस की इन फोटोज पर फैंस के भी खूब रिएक्शन आ रहे हैं. आप भी देखे एक्ट्रेस की ये ग्लैमरस फोटोज.
निया ने कैरी की नेट ड्रेस
निया शर्मा (Nia Sharma) ने अपनी बेहद खूबसूरत फोटो शेयर की हैं. इन फोटो में उन्होंने व्हाइट कलर की एक जालीदार यानी नेट वाली ड्रेस पहनी हुई है. (फोटो सौ. निया शर्मा का इंस्टाग्राम हैंडल)
निया का साड़ी लुक
निया शर्मा (Nia Sharma) ने साड़ी लुक में भी अपनी तस्वीर शेयर की थी. निया शर्मा का व्हाइट साड़ी लुक भी लोगों को खूब पसंद आया है. (फोटो सौ. निया शर्मा का इंस्टाग्राम हैंडल)
ऑफ शोल्डर ड्रेस में निया लग रहीं ग्लैमरस
इस खूबसूरत ऑफ शोल्डर ड्रेस में निया (Nia Sharma) ने इंस्टाग्राम पर अपनी 3 फोटो शेयर की हैं. उन्होंने न्यूड मेकअप किया है और उनकी पलकों के पास चमकीले सितारे लगाए हुए हैं. (फोटो सौ. निया शर्मा का इंस्टाग्राम हैंडल)
निया का रेड लिपस्टिक लुक
निया शर्मा (Nia Sharma) ने साड़ी लुक को डार्क मेकअप के साथ कैरी किया है. रेड लिपस्टिक लगाए निया बेहद हसीन लग रही हैं. 'जमाई राजा 2.0' के प्रमोशन के लिए निया शर्मा ने ये आउटफिट कैरी किया था. (फोटो सौ. निया शर्मा का इंस्टाग्राम हैंडल)
निया ने दिन में दिखाए तारे
निया शर्मा (Nia Sharma) ने व्हाइट ड्रेस वाली इन फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है, 'दिन में तारें देखें.' अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए निया ने चोकर भी पहना है. (फोटो सौ. निया शर्मा का इंस्टाग्राम हैंडल)
फैंस को भाया निया का लुक
निया शर्मा (Nia Sharma) की साड़ी में फ्लोर्ल सेल्फ में एंब्रॉइडरी हुई है. इसके साथ ही उन्होंने बैकलेस वन नॉट ब्लाउज कैरी किया है. निया शर्मा का ये साड़ी लुक फैंस को खबू पसंद आया है. इस पर फैंस के खूब रिएक्शन भी आए हैं. (फोटो सौ. निया शर्मा का इंस्टाग्राम हैंडल)