Priyanka Gandhi News: भाजपा नेता नव्या हरिदास ने केरल हाई कोर्ट में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी की वायनाड लोकसभा सीट से चुनावी जीत को चुनौती दी है. यह सीट हाल ही में हुए उपचुनाव में प्रियंका गांधी ने जीती थी.
Trending Photos
Priyanka Gandhi News: भाजपा नेता नव्या हरिदास ने केरल हाई कोर्ट में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी की वायनाड लोकसभा सीट से चुनावी जीत को चुनौती दी है. यह सीट हाल ही में हुए उपचुनाव में प्रियंका गांधी ने जीती थी. प्रियंका गांधी ने वायनाड से अपना पहला चुनाव लड़ा और अपने प्रतिद्वंद्वी को पांच लाख से अधिक वोटों से हराकर बड़ी जीत हासिल की. यह सीट उनके भाई राहुल गांधी ने छोड़ी थी. जिन्होंने उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से चुनाव लड़ने का फैसला किया.
याचिका में लगाए गए आरोप
नव्या हरिदास ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि प्रियंका गांधी ने नामांकन पत्र में अपने और अपने परिवार की संपत्तियों का सही तरीके से खुलासा नहीं किया. उन्होंने कहा कि यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है और भ्रष्ट आचरण की श्रेणी में आता है. उन्होंने कहा कि हमने हाईकोर्ट में प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ चुनाव याचिका दायर की है. इसमें साफ कहा गया है कि उनके नामांकन पत्र भ्रामक थे. कई महत्वपूर्ण जानकारियां छुपाई गईं. जैसे उनकी और उनके परिवार की संपत्तियां.
चुनाव आयोग पर भी उठाए सवाल
नव्या हरिदास ने यह भी कहा कि उन्होंने पहले इस मामले को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत की थी. लेकिन उन्हें उम्मीद के मुताबिक कार्रवाई नहीं मिली. उनके वकील हरि कुमार जी नायर ने कहा कि याचिका में मांग की गई है कि प्रियंका गांधी का चुनाव रद्द किया जाए. क्योंकि उन्होंने महत्वपूर्ण जानकारियां छुपाई और मतदाताओं को गुमराह किया.
जनवरी में सुनवाई की संभावना
इस मामले की सुनवाई जनवरी में होने की संभावना है क्योंकि केरल हाई कोर्ट 23 दिसंबर से 5 जनवरी तक अवकाश पर रहेगा. कांग्रेस ने नव्या हरिदास की याचिका को सस्ती लोकप्रियता पाने का प्रयास बताया. राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि यह याचिका खारिज होगी और नव्या हरिदास पर जुर्माना लगाया जाएगा. कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर ने कहा कि बीजेपी को यह अधिकार है कि वे ऐसी याचिकाएं दायर करें. लेकिन हमें पूरा भरोसा है कि सच्चाई हमारे पक्ष में है.
प्रियंका गांधी के नामांकन पत्र की जानकारी
प्रियंका गांधी ने अपने नामांकन पत्र में 12 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की थी. वित्तीय वर्ष 2023-24 में उनकी कुल आय 46.39 लाख रुपये थी. जिसमें किराए से होने वाली आय और बैंक व अन्य निवेशों से मिलने वाला ब्याज शामिल है. उनके चल संपत्तियों में 4.24 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति शामिल है. जिसमें तीन बैंक खातों में जमा राशि, म्यूचुअल फंड में निवेश, पीपीएफ, एक होंडा सीआरवी कार (जो उनके पति रॉबर्ट वाड्रा ने गिफ्ट की थी), और 4,400 ग्राम से अधिक सोना शामिल है.
प्रियंका की अचल संपत्ति
उनकी अचल संपत्तियों की कुल कीमत 7.74 करोड़ रुपये है. जिसमें दिल्ली के महरौली क्षेत्र में कृषि भूमि और फार्महाउस में उनकी आधी हिस्सेदारी शामिल है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के शिमला में उनका खुद का एक आवासीय प्रॉपर्टी है. जिसकी वर्तमान कीमत 5.63 करोड़ रुपये है. प्रियंका गांधी ने अपनी देनदारियों के रूप में 15.75 लाख रुपये का विवरण दिया है. उनके पति रॉबर्ट वाड्रा की संपत्तियों का भी उल्लेख किया गया है. जिनकी चल संपत्तियां 37.9 करोड़ रुपये और अचल संपत्तियां 27.64 करोड़ रुपये की हैं.
(एजेंसी इनपुट के साथ)