Nick Jonas की लिस्ट में काफी देर से आया Priyanka Chopra का नंबर, इस हॉलीवुड स्टार को किया था पहली बार किस

निक जोनस (Nick Jonas) की लाइफ में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) से पहले कई हसीनाएं आ चुकी हैं. कौन हैं ये हसीनाएं, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

1/5

14 साल की उम्र में निक जोनस को हुआ था पहला प्यार

निक जोनस  (Nick Jonas) को पहली बार प्यार स्कूल टाइम में ही प्यार हो गया था. उन दिनों वे 14 साल के थे. माइली साइरस (Miley Cyrus) को निक उन दिनों डेट कर रहे थे. बताया जाता है कि माइली साइरस को लेकर निक जोनस काफी सीरियस भी थे, लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक टिक नहीं पाया. बता दें, निक जोनस ने खुद माइली साइरस के साथ अफेयर की बात मानी थी. एक इंटरव्यू में निक जोनस ने कहा था कि माइली साइरस ही वो पहली लड़की थी, जिसे उन्होंने पहली बार किस किया था.

2/5

निक से 8 साल की बड़ी थीं उनकी दूसरी गर्लफ्रैंड

माइली साइरस से ब्रेक अप के बाद निक जोनास काफी अपसेट थे, लेकिन साल 2008 में ही उनकी लाइफ में एंट्री हुई सेलेना गोमेज (Selena Gomez) की. बताया जाता है कि सेलेना गोमेज निक जोनस के म्यूजिक वीडियो ‘Burnin Up’ का महत्वपूर्ण हिस्सा थीं. सेलीना, निक (Nick Jonas)  से 8 साल बड़ी थीं. इससे जाहिर होता है कि निक पहले से ही बड़ी उम्र की लड़कियों में इंट्रेस्ट रहा है. खबरों की मानें तो उन दिनों निक जोनस और सेलेना अक्सर एक दूसरे के साथ ही स्पॉट किए जाते थे, लेकिन ब्रेकअप के बाद दोनों एक दूसरे की शक्ल तक नहीं देखते. 

 

3/5

ऑस्ट्रेलियन सिंगर को निक जोनस ने किया डेट

साल 2011 में निक जोनस (Nick Jonas)  का दिल एक बार फिर से बेचैन हुआ, इस बार वजह थीं ऑस्ट्रेलियन सिंगर का डेल्टा गुडरेम (Delta Goodrem). इनके साथ निक ने खूब सुर्खियां बटोरीं. शुरुआती दिनों में डेल्टा गुडरेम और निक जोनस का रिश्ता काफी अच्छा रहा, लेकिन कुछ दिनों के बाद दोनों के बीच रिश्ता खराब होने लगा. ऐसे में दोनों का रिश्ता सिर्फ 10 महीने ही चल सका और फिर ब्रेकअप हो गया.

 

4/5

ओलिविया कल्पो पर फिदा थे निक जोनस

डेल्टा से ब्रेकअप के बाद निक जोनस  (Nick Jonas) की लाइफ में आया ओलिविया कल्पो (Olivia Culpo) का नंबर. दोनों के बीच सबकुछ काफी अच्छा चल रहा था. फिर न जाने ऐसा क्या हुआ कि दोनों के बीच दूरियां पैदा हो गईं और रिश्ता टूट गया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ने एक दूसरे को साल 2013 में डेट करना शुरू किया था. इनका रिश्ता साल 2015 तक ही चला. 

 

5/5

आखिर बट फॉरएवर

इन लड़कियों को डेट करने के बाद आया देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का नंबर. प्रियंका (Priyanka Chopra)  और निक (Nick Jonas) में ऐसी ट्यूनिंग बैठी की दोनों ने शादी कर ली. निक जोनस प्रियंका चोपड़ा से 10 साल छोटे हैं, लेकिन दोनों के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिलती है. इतना ही नहीं, दोनों एक दूसरे के लिए प्यार का इजहार करने से भी नहीं चूकते हैं. यही वजह है कि शादी के दो साल बाद भी दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश हैं. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link