Bihar News: श्राद्ध में शामिल होने जा रही थी 3 बहनें, पैसेंजर ट्रेन से उतरते ही हमसफर एक्सप्रेस ने उड़ाया, मौत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2594520

Bihar News: श्राद्ध में शामिल होने जा रही थी 3 बहनें, पैसेंजर ट्रेन से उतरते ही हमसफर एक्सप्रेस ने उड़ाया, मौत

 Bihar News: बिहार के लखीसराय में ट्रेन की चपेट में आने से तीन सगी बहनों की मौत हो गई. तीनों श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थीं.

हमसफर एक्सप्रेस ने उड़ाया

लखीसराय:  बिहार के लखीसराय ट्रेन की चपेट में आने से तीन सगी बहनों की मौत हो गई. ये दिल दहला देने वाली किऊल - झाझा रेलखंड के गोपालपुर गांव के पास शहीद जीतेंद्र हॉल्ट के पास घटित हुई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि तीनों बहनें रेलवे ट्रैक पार कर रही थी, तभी अचानक से हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन आ गई और तीनों उसकी चपेट में आ गईं. दरअसल, गोपालपुर गांव के पास स्थित शहीद जितेन्द्र हॉल्ट के पास पटना-जसीडीह मेमू पैसेंजर (13208) ट्रेन से उतरकर अप लाइन क्रॉस कर रही थी.

अप लाइन क्रॉस करने के दौरान ही तीनों सगी बहनें संसर देवी (पिपरिया निवासी), चम्पा देवी (पीरगौरा निवासी) और राधा देवी, तेज रफ्तार हमसफर एक्सप्रेस (22465) की चपेट में आ गईं. इस हादसे में तीनों बहनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तीनों बहनें गोपालपुर गांव में अपने बहनोई साधु मंडल के पिता शंभू मंडल के श्राद्ध कार्यक्रम में ब्रह्मभोज में शामिल होने जा रही थी.

ये भी पढ़ें- 2025 में 225 सीटें जीतेगा एनडीए, छात्रों पर लाठी चलाना कही से भी उचित नहीं: चिराग पासवान

तीनों बहनों की ट्रेन से टक्कर इतनी जोरदार थी कि उनकी लाश 15 से 20 फीट की दूरी पर ट्रैक पर बिखर गई. वहीं हादसे के बाद स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां आए दिन इस तरह की घटनाएं होते रहती हैं. लोग ट्रैक पार करके अपने घर आते हैं. घटना के वक्त हम लोग घर में थे. जिसके चलते हादसा देख नहीं पाए. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने फिलहाल शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं पुलिस ने पूरे मामले की जांच की भी शुरू कर दी है. वहीं इस हादसे में परिजनों में मातम का माहौल है. 

इनपुट- राज किशोर मधुकर

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news