TMC सांसद Nusrat Jahan ने स्पोर्ट्स ब्रा में दिए सिजलिंग पोज, PHOTOS देख फैंस बेहाल
TMC सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां (Nusrat Jahan) आए दिन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन अपने हुस्न से लोगों को दीवाना बनाती हैं. वहीं अब उन्होंने एक ऐसा PHOTOSHOOT शेयर किया है जिसके बाद उनके फैंस की नींद उड़ गई है. देखिए ये कातिलाना तस्वीरें...
काफी एक्टिव हैं नुसरत
नुसरत जहां इंस्टाग्राम पोस्ट्स के जरिए लगातार फैंस से जुड़ी रहती हैं. (Photo Credit- Instagram@NusratJahan)
जबर्दस्त है अंदाज
हाल ही में नुसरत जहां ने अपनी इंस्टाग्राम वॉल पर अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें पोस्ट की हैं. जिसमें उनका बोल्ड लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है. (Photo Credit- Instagram@NusratJahan)
एनिमल प्रिंट की ब्रा
इन तस्वीरों में नुसरत एनिमल प्रिंट की स्पोर्ट्स ब्रा पहन कर सीजलिंग पोज देती नजर आ रही हैं. (Photo Credit- Instagram@NusratJahan)
भीगे बालों ने चलाया जादू
तस्वीरों में उनके गीले बाल उनके लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत बना रहे हैं. (Photo Credit- Instagram@NusratJahan)
बोल्ड एक्सप्रेशन
इन फोटोज में नुसरत काफी बोल्ड एक्सप्रेशन देती दिख रही हैं. (Photo Credit- Instagram@NusratJahan)
कैप्शन में लिखी ये बात
इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'खुद पर काबू पाना ही सच्ची शक्ति है....' (Photo Credit- Instagram@NusratJahan)