ठंड में नहाकर इंसान मरेगा क्या? महाकुंभ में मुसलमान को कोई रोक नहीं सकता, सपा विधायक के बिगड़े बोल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2588548

ठंड में नहाकर इंसान मरेगा क्या? महाकुंभ में मुसलमान को कोई रोक नहीं सकता, सपा विधायक के बिगड़े बोल

Prayagraj Mahakumbh mela 2025: सपा विधायक ने BJP पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने, मुसलमानों की कुंभ एंट्री बैन को लेकर क्या कहा और किस तरह से बीजेपी सरकार पर चुनकर कर जुबानी हमले बोले आइए इस बारे में विस्तार से जानें.

Prayagraj MahaKumbh 2025

Prayagraj MahaKumbh 2025, प्रयागराज: प्रयागराज में महाकुंभ मेले को लेकर काफी चर्चाएं हैं. इस महामेले की तैयारियां जोरों पर हैं और इसे लेकर बयानबाजियां भी खूब की जा रही हैं. देश ही नहीं पूरे विश्व की निगाहें इस महाआयोजन पर है. उत्तर प्रदेश सरकार की कोशिश है कि व्यवस्थाएं हर तरह से चाकचौबंद रहे और लगातार इसे लेकर सरकार दावा भी करती रही है लेकिन कुछ लोग महाकुंभ में मुसलमानों के प्रवेश को बैन करने की बात कर रहे हैं तो कुछ लोग उनके प्रवेश के साथ सौहार्द्र बढ़ाने की बात कहते हैं. 

पानी और व्यवस्था दोनों खराब 
इसी बीच समाजवादी पार्टी के जमानिया विधायक व राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश सिंह ने बीजेपी और उसके महाकुंभ आयोजनों पर जमकर निशाना साझा है. तंज कसते हुए बड़ी बयानबाजी की है. उन्होंने कहा कि मुसलमान चाहे तो मैं उन्हें लेकर कुंभ लेकर चलूंगा. सपा विधायक ने ये भी कहा कि मां तो सबकी होती है. सपा विधायक ने यह भी कह दिया कि कुंभ में नहाकर आदमी मरेगा, क्योंकि वहां कुंभ का पानी के साथ-साथ व्यवस्था भी खराब है. सिर्फ पैसा लूटा जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह जालिमों की हुकूमत है.

कुंभ पर किया तंज
ओम प्रकाश सिंह ने कुंभ पर तंज कसा और कहा कि इतनी ठंड पड़ रही है यहां पर नहा कर तो आदमी मरेगा, पानी भी खराब और व्यवस्था भी. सपा विधायक ने आगे कहा कि कुंभ में काम दिखाकर पैसे लूटे जा रहे हैं. यह हुकूमत जालिम है. कुंभ में मुसलमान की एंट्री पर बैन को लेकर विधायक ने कहा कि इस तरह की कोई बात नहीं है, मुसलमान अगर चाहे तो उन्हें मैं लेकर जाऊंगा. वो इसलिए क्योंकि गंगा तो मां हैं और मां सबकी हैं. 

लोकतांत्रिक सरकार पर आरोप 
गाजीपुर में शनिवार को जिला योजना समिति की बैठक के लिए जमानिया से विधायक व पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिंह पहुंचे थे जहां पर उन्होंने प्रदेश सरकार पर ये सवाल उठाए. उन्होंने ये भी कहा कि जिसकी देश में हुकूमत है उसका न कोई अपना है और न तो कोई सपना है. ऐसा पहली बार है कि लोकतांत्रिक सरकार जुल्म करने का काम कर रही है.

घर उजाड़ने वाले लोग
विधायक ने अपने बयान में ये भी कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता इन लोगों को जान चुकी है क्योंकिफासिस्ट सरकार की तरह  इनकी हुकुमत है. संभल मामले को लेकर सपा विधायक ने बीजेपी को निशाने पर लिया और कहा कि यह सरकार केवल खोदा खादी करने वाली सरकार है. ये घर बसाने वाले नहीं है, ये तो घर उजाड़ने वाले हैं. उन्होंने कहा कि सूरदास ऑपरेशन कर रहे हैं ऐसे में आंख फुटना तो तय ही है, बचें तो अल्लाह की मेहरबानी.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Prayagraj Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

और पढ़ें- मुसलमानों की जमीन पर महाकुंभ! 54 बीघा जमीन पर वक्फ का दावा, मौलाना बोले- हमारी दरियादिली का हिंदू फायदा उठा रहे 

और पढ़ें- प्रयागराज महाकुंभ में मोर्चा संभालेंगे 10 लाख डिजिटल योद्धा, साइबर अपराध के खिलाफ बनेंगे दीवार

और पढ़ें- प्रयागराज एयरपोर्ट पर रोज 23 शहरों से 60 विमानों की आवाजाही, महाकुंभ के लिए किए गए विशेष इंतजाम

Trending news