Palak Tiwari ने ब्लैक हाईस्लिट गाउन में दिए कातिलाना पोज, दिल थाम कर देखिए PHOTOS
श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) इन दिनों अपने डेब्यू की तैयारी में बिजी हैं. वह लगातार अपने हॉट फोटोशूट से लोगों का दिल धड़का रही हैं. लोग उनकी खूबसूरती की तुलना उनकी मां से कर रहे हैं. एक बार फिर पलक ने ब्लैक हाई स्टिल ऑफ शोल्डर गाउन में फोटोशूट कराया है. देखिए ये ताजा तस्वीरें...
इन तस्वीरों में पलक तिवारी ने ब्लैक कलर का काफी हॉट स्टाइलिश गाउन कैरी किया है. (फोटो साभार : Instagram@PalakTiwari)
उनका गाउन हाई थाई स्लिट स्टाइल के साथ ऑफ शोल्डर स्टाइल का भी है. जो उनकी खूबसूरत टोंड बॉडी को फ्लॉन्ट कर रहा है. (फोटो साभार : Instagram@PalakTiwari)
पलक तिवारी (Palak Tiwari) का ये बोल्ड अंदाज देखकर सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे. (फोटो साभार : Instagram@PalakTiwari)
जहां कुछ लोग कमेंट में कह रहे हैं, 'परफेक्टर मदर एंड डॉटर' तो वहीं कुछ लिख रहे हैं, 'बिजली गिराना सीख लिया है'. (फोटो साभार : Instagram@PalakTiwari)
पलक तिवारी (Palak Tiwari) फैंस उनके डेब्यू की खबर के बाद से काफी खुश नजर आ रहे हैं. (फोटो साभार : Instagram@PalakTiwari)
बता दें कि पलक तिवारी (Palak Tiwari) की डेब्यू फिल्म 'रोजी- द सैफ्रॉन चैप्टर' इसी महीने रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को विशाल मिश्रा ने निर्देशित किया है, जबकि विवेक ओबेरॉय, प्रेरणा वी अरोड़ा ने प्रोड्यूस किया है. (फोटो साभार : Instagram@PalakTiwari)