PICS: `तानाजी` के प्रमोशन में नजर आईं अजय देवगन की बेटी, काजोल का दिखा अलग अंदाज
सोशल मीडिया पर इस फिल्म के प्रमोशन की कुछ तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं, जिसमें अजय के साथ उनकी बेटी न्यासा देवगन और वाइफ काजोल भी नजर आ रही हैं.
1/5
तानाजी के किरदार में अजय
फिल्म में अजय देवगन 'तानाजी' के किरदार में हैं.
2/5
तानाजी की पत्नी के किरदार में काजोल
वहीं, काजोल 'तानाजी' की पत्नी सावित्री बाई की भूमिका में नजर आएंगी.
3/5
सैफ और उदय भान की भी होगी अहम भूमिका
फिल्म में सैफ अली खान और उदय भान भी अहम भूमिकाओं में हैं.
4/5
17वीं सदी पर आधारित एक वीर योद्धा की गाथा
फिल्म की कहानी की बात करें तो यह फिल्म 17वीं सदी पर आधारित एक वीर योद्धा की गाथा को व्यक्त करती है.
5/5
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
यह फिल्म 10 जनवरी 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. (फोटो साभारः सारी तस्वीरें योगेन शाह की हैं)