अजब तस्करों का गजब कारनामा, स्कूल बस की सीट के नीचे गांजा भरकर हो रही थी तस्करी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2563985

अजब तस्करों का गजब कारनामा, स्कूल बस की सीट के नीचे गांजा भरकर हो रही थी तस्करी

Ramgarhwa News: जो बस बच्चों को स्कूल से घर और घर से स्कूल पहुंचाने के काम आती है, उसी बस में तस्करों ने तस्करी का बड़ा माध्यम बना लिया और सीटों के नीचे गांजे के पैकेट लोड कर दिए गए. पुलिस और एसएसबी की मुस्तैदी से नशे का सामान जब्त कर लिया गया है. मास्टरमाइंड की तलाश की जा रही है. 

अजब तस्करों का गजब कारनामा, स्कूल बस की सीट के नीचे गांजा भरकर हो रही थी तस्करी

Ramgarhwa News: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के रामगढ़वा से तस्करों की अजीबोगरीब और शातिराना खबर आ रही है. वहां तस्करों ने गांजे की तस्करी के लिए अजीबोगरीब और शातिर तरीका अपनाया. तस्करों ने पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देने के लिए स्कूल बस से गांजे की तस्करी का अनोखा तरीका अपनाया, लेकिन फिर भी पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की बाज नजरों से बच नहीं सके. यह इलाका नेपाल बॉर्डर से सटा हुआ है, लिहाजा तस्कर अपने शातिराना मकसद को अंजाम देने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार दिखते हैं. 

READ ALSO: पेंशन में बढ़ोतरी, मुफ्त बिजली और माई ​बहिन योजना, NDA के लिए खतरा तो नहीं तेजस्वी?

मोतिहारी पुलिस ने इस तस्करी का भंडाफोड़ किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि नेपाल से स्कूल बस से गांजे की तस्करी की जा रही है. जिस स्कूल बस में गांजा लोड किया गया था, वह रामगढ़वा थाना क्षेत्र के बेलहिया गांव में है. गुप्त सूचना पर एसएसबी, रामगढ़वा थाने की पुलिस और जिला पुलिस बल ने संयुक्त रूप से बेलहिया गांव में छापेमारी की. वहां एनजीएफ नाम लिखा पीले रंग की स्कूल बस खड़ी थी.

बस की तलाशी के दौरान सीट के नीचे से गांजे के 20 बंडल निकले. पुलिस के अनुसार, हर बंडल का वजन 10 किलो था. वजन करने पर कुल 204 किलो गांजा जब्त किया गया. स्कूल बस के ड्राइवर लालबाबू मियां को गिरफ़्तार कर लिया गया है. वह रामगढ़वा थाना क्षेत्र के मझरिया गांव का रहने वाला है. 

READ ALSO: पुलिस जीप को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, खाई में गिरी गाड़ी, कई पुलिसवाले घायल

पूछताछ में आरोपी ड्राइवर ने बताया कि नेपाल से गांजा लोड हुआ था और सुगौली में डिलीवरी देनी थी. अब पुलिस मास्टरमाइंड की तलाश में जुट गई है. हाल के दिनों में मोतिहारी पुलिस के द्वारा नशा कारोबारियों पर कड़ी कार्रवाई की गई है.

रिपोर्ट: पंकज कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news