निक जोनास के साथ प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना ने खेली जबरदस्त होली, PHOTOS VIRAL
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और उनके पति निक जोनास (Nick Jonas) रंगों के त्योहार होली को सेलिब्रेट करने के लिए भारत आए हैं, बीती रात दोनों ने होली पार्टी में जमकर धमाल किया.
मस्ती भरी तस्वीरें
इन तस्वीरों में दोनों स्टार्स का मस्ती भरा मूड नजर आ रहा है, दोनों ने होली खेलने से पहले काफी पोज दिए.
जमकर हो रही वायरल
दोनों की तस्वीरें ऑनलाइन वायरल हो हैं और दोनों के फैन पेज का मानना हैं कि वे सिर्फ रंगों का त्योहार होली मनाने अमेरिका से भारत आए हैं.
वाइट कलर का मैचिंग ड्रेस
तस्वीरों में प्रियंका और निक वाइट कलर की ड्रेस में हैं जिसमें मल्टी कलर बॉर्डर काफी खूबसूरत नजर आ रही है. दोनों का मैचिंग ड्रेस पहनना इन तस्वीरों की रंगत को और बढ़ा रहा है.
वीडियोज भी वायरल
इन तस्वीरों को प्रियंका के फैन पेज ने शेयर किया है, जबकि फोटोग्राफर मानव मंगलानी के पेज पर इस इवेंट के कुछ वीडियोज नजर आ रहे हैं.
कैटरीना की मस्ती
यहां एक तस्वीर में प्रियंका चोपड़ा की दोस्त और बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ भी रंगों में डूबी नजर आ रही हैं.
यूं किया एंजॉय
इन तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा है कि प्रियंका और निक ने इस त्योहार का जमकर मजा लिया है.