Sambhal News: संभल में ऐतिहासिक श्री बांके बिहारी मंदिर से अवैध कब्जा हटाया जाएगा. जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने इस मंदिर का निरीक्षण किया. उन्होंने मंदिर की जमीन से कब्जा हटाकर उसे सरकारी नियंत्रण में लेने के निर्देश दे दिए हैं. पढ़िए
Trending Photos
Sambhal News: संभल में ऐतिहासिक श्री बांके बिहारी मंदिर से कब्जा हटने वाला है. कुढ़फतेहगढ क्षेत्र के गनेशपुर स्थित इस मंदिर का जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण किया. मंदिर और जमीन से कब्जा हटवाकर सरकार के अंडर में लेने और बावड़ी पर सफाई करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही टिनशेड लगाने को लेकर नगर पालिका और प्रशासनिक अधिकारियों को अहम दिशा-निर्देश दिए. दरअसल, संभल में मंदिर, बावड़ी और कुएं मिलने पर उनको दोबारा से पहले जैसी पहचान दिलाने के लिए डीएम के साथ एसपी दिन रात लगे हुए है.
बांके बिहारी मंदिर से हटेगा कब्जा
जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया और एसपी संभल कृष्ण कुमार विश्नोई टीम के साथ बांके बिहारी मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने मंदिर के साथ परिसर का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान मंदिर की जमीन के अभिलेखों की जानकारी ली तो पता चला कि यह जमीन श्री बांके बिहारी के नाम और उसकी देखरेख करने के लिए प्रबंधक बनाए गए थे, जिनका निधन हो गया. फिर उन्होंने उस मंदिर व जमीन को सरकार के अधीन लेने और वहां के मौजूदा केयरटेकर को हटाने की बात कहीं. प्रशासन की इस पहल को क्षेत्र के ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों के संरक्षण की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है.
साफ-सफाई के दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को मंदिर के रखरखाव और पूजा-अर्चना की बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. अधिकारियों के इस दौरे को लेकर लोगों में अच्छा खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. फिर जिलाधिकारी व एसपी ने टीम के साथ नगर के लक्ष्मणगंज स्थित बावड़ी पर पहुंचकर निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को प्रथम तल की सफाई करने और वहां पर सुरक्षा व रोशनी के लिए टिनशेड लगाने का निर्देश दिए हैं. जिससे बावड़ी की ऐतिहासिक सुंदरता को फिर बढ़ जाएगी. इसके बाद दोनों अधिकारी नगर के जवाहर रोड पहुंचे और वहां एक संग्रहालय का भी निरीक्षण किया. बाद में थाना बनियाठेर के गांव गुमथल पहुंचे और वहां के जहारवीर मंदिर स्थित प्राचीन टीले का भी निरीक्षण किया और ग्रामीणों से जानकारी ली.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में होंगे 12 ज्योर्तिलिंगों के दर्शन, काशी-केदारनाथ से उज्जैन तक सारे तीर्थ एक जगह