Arvind Trivedi Birthday: हर दिन भगवान राम की पूजा करके शूटिंग पर जाते थे `रावण`

रामानंद सागर के मोस्ट पॉपुलर टीवी शो `रामायण (Ramayan)` में रावण का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivedi) ने इस धार्मिक कथा के किरदार में जान डाल दी थी.

ऋतु त्रिपाठी Nov 08, 2020, 15:09 PM IST
1/5

केवट का किरदार निभाने आए थे अरविंद

अरविंद त्रिवेदी ने BBC को दिए एक इंटरव्यू में अपने इस किरदार को पाने की कहानी खुद ही सुनाई थी. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि रावण बनकर दुनिया भर में मशहूर हुए अरविंद ने केवट का किरदार निभाने के लिए ऑडिशन में हिस्सा लिया था. जी हां! अरविंद त्रिवेदी मध्य प्रदेश के शहर इंदौर से हैं. लेकिन वह गुजराती सिनेमा और थिएटर में एक्टिव थे. उन्होंने अपने करियर में 250 से भी ज्यादा गुजराती फिल्मों में काम किया है. उन्होंने बताया कि जब उन्हें पता चला कि रामानंद सागर 'रामायण' बना रहे हैं और जोर शोर से कास्टिंग कर रहे हैं तो वह ऑडिशन देने के लिए गुजरात से मुंबई आए. रामायण में वो केवट का किरदार निभाना चाहते थे.

2/5

अमरीश पुरी थे पहली पसंद

इस इंटरव्यू में ही अरविंद ने बताया था कि कास्टिंग करने वाली टीम में अधिकतर लोग चाहते थे कि इस सीरियल में रावण का किरदार अमरीश पुरी निभाएं. लेकिन जब मैंने केवट के किरदार के लिए ऑडिशन दिया और जब मैं जाने लगा तो मेरी बॉडी लैंग्वेज और एटीट्यूड देखकर रामानंद सागर जी ने कहा 'मुझे मेरा रावण मिल गया'.

3/5

5 घंटे में होते थे तैयार

अरविंद बताते हैं कि रावण के रूप में आना उनके लिए आसान नहीं था. उन्होंने बताया कि शूटिंग के लिए तैयार होने में उन्हें पांच घंटे लगते थे. उनकी कॉस्ट्यूम के बारे में बात की जाए तो वह इतनी भारी होती थी कि मुकुट ही केवल दस किलो का हुआ करता था और उस पर उन्हें दूसरे कई आभूषण और भारी-भरकम वस्त्र भी पहनने होते थे.

4/5

ट्रेन में धक्के खाकर पहुंचते थे शूट पर

अरविंंद ने इस बातचीत में बताया कि जब वह इस किरदार को निभा रहे थे तो उनके पास संसाधन उतने नहीं थे. वो कहते हैं, 'रामायण की शूटिंग गुजरात-महाराष्ट्र बॉर्डर के पास उमरगाम में हुआ करती थी. मैं हमेशा बंबई से ट्रेन पकड़कर उमरगाम जाया करता था. ट्रेन में सीट भी नहीं मिलती थी इसलिए खड़े होकर जाना पड़ता था. लेकिन जब धारावाहिक टीवी पर आने लगा तो लोग मुझे ट्रेन में बैठने के लिए सीट दे दिया करते थे और पूछा करते थे कि अब धारावाहिक में आगे क्या होने वाला है. मैं सबसे मुस्कुरा कर कहा करता था आप इसी प्रकार धारावाहिक देखो, पता चलेगा.'

5/5

करते थे भगवान शिव व राम की पूजा, रखते थे उपवास

रामायण की शूटिंग के दिनों के बारे में बात करते हुए अरविंद बताते हैं कि वह असल जीवन में  भगवान राम और भगवान शिव के भक्त हैं. इसलिए जब वह शूटिंग पर जाते थे तो घर से हमेशा भगवान राम की पूजा करते जाया करते थे. इतना ही नहीं क्योंकि उन्हें शूटिंग के दौरान भगवान राम के बारे में बुरे शब्द बोलने होते थे तो वह इस गलती के प्रायश्चित के लिए उपवास रखा करते थे. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link