`सेक्रेड गेम्स` के 5 बोल्ड सीन ने मचा दिया था तहलका, एक एक्ट्रेस को तो आने लगे थे अश्लील मैसेज

नई दिल्ली: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और नवाजुद्दीन जैसे सितारे से सजी वेब सीरीज `सेक्रेड गेम्स` (Sacred Games) भी खूब चर्चा में रही. इस वेब सीरीज की ना केवल कहानी ने लोगों को बांधे रखा बल्कि इसके बोल्ड सीन्स ने भी लोगों के होश उड़ा दिए थे. एक सीन तो ऐसा था जिसके बाद एक्ट्रेस को लोग अश्लील मैसेज तक भेजने लगे थे. इस सीरीज के दो पार्ट आए. दोनों ही पार्ट में जमकर बोल्ड सीन का तड़का लगाया गया है. जानिए 5 सबसे ज्यादा बोल्ड सीन्स के बारे में, जिनकी चर्चा सबसे ज्यादा रही.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Sun, 02 Jan 2022-8:34 pm,
1/5

नवाजुद्दीन का कुकू के साथ दिया गया सीन

'सेक्रेड गेम्स' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने गणेश गाइटोंडे का किरदार निभाया था. जबकि उनकी गर्लफ्रेंड का रोल कुब्रा सैत ने निभाया था. इस वेब सीरीज में कुब्रा के किरदार का नाम कुकू था. इन दोनों का दिया गया बोल्ड सीन काफी चर्चा में रहा.

2/5

राजश्री देशपांडे और नवाजुद्दीन

राजश्री देशपांडे ने 'सेक्रेड गेम्स' में नवाजुद्दीन (Nawazuddin Siddiqui) की पत्नी का किरदार निभाया था. इनके किरदार का नाम सुभद्रा था. सुभद्रा ने सबसे ज्यादा बोल्ड सीन नवाजुद्दीन के साथ दिया था. स्पॉट ब्वॉय को दिए गए इंटरव्यू में राजश्री ने कहा था कि इस सीन की वजह से लोग उन्हें अश्लील मैसेज भेजने लगे थे.

3/5

एलनाज नौरोजी का बोल्ड सीन

इस वेब सीरीज में एलनाज ने भी इंटीमेट सीन दिया था जो कि चर्चा में रहा.

 

4/5

गुरुजी का सीन

'सेक्रेड गेम्स सीजन 2' में पंकज त्रिपाठी ने भी जबरदस्त बोल्ड सीन दिया है. इस बोल्ड सीन की चर्चा हुई थी. 

5/5

कुसुम देवी किसिंग सीन

कुसुम देवी का किरदार अमृता सुभाष ने निभाया था. अमृता ने किसिंग सीन दिया था.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link