Ind vs Aus: रेड बॉल से कितनी अलग होती है पिंक बॉल? जिससे दूसरा टेस्ट खेलेगी टीम इंडिया, क्रिकेट एक्सपर्ट से जानें बारीकियां

Pink Ball vs Red Ball, Ind vs Aus 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जाना है. 6 दिसंबर से खेले जाने वाले इस डे-नाइड टेस्ट मैच में गुलाबी गेंद का इस्तेमाल होगा. जबकि दिन के टेस्ट मैचों में लाल गेंद का इस्तेमाल होता है, ऐसे में टेस्ट प्लेयर चेतेश्वर पुजारा से जानिए रेड और पिंक बॉल में क्या अंतर होता है?

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 2, 2024, 04:07 PM IST
  • ज्यादा स्किड करती है पिंक बॉल
  • पिंक बॉल में मिलता है कम समय
Ind vs Aus: रेड बॉल से कितनी अलग होती है पिंक बॉल? जिससे दूसरा टेस्ट खेलेगी टीम इंडिया, क्रिकेट एक्सपर्ट से जानें बारीकियां

नई दिल्लीः Pink Ball vs Red Ball, Ind vs Aus 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जाना है. 6 दिसंबर से खेले जाने वाले इस डे-नाइड टेस्ट मैच में गुलाबी गेंद का इस्तेमाल होगा. जबकि दिन के टेस्ट मैचों में लाल गेंद का इस्तेमाल होता है, ऐसे में टेस्ट प्लेयर चेतेश्वर पुजारा से जानिए रेड और पिंक बॉल में क्या अंतर होता है? किसमें खेलना ज्यादा कठिन होता है?

ज्यादा स्किड करती है पिंक बॉल

चेतेश्‍वर पुजारा का मानना है कि भारतीय टीम को गुलाबी गेंद से जल्‍दी ही सामंजस्‍य बैठाना होगा क्‍योंकि यह थोड़ा अधिक स्किड होती है. पुजारा ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, 'अगर आप रेड बॉल को देखें तो यह अधिक चमकती नहीं है. आप देख सकते हैं कि पिंक बॉल थोड़ा अधिक चमकती है. इसका कारण यह है कि इस पर कलर के कोट कुछ अधिक होते हैं, इसमें पेंट की कुछ अधिक लेयर होती हैं, जो जल्‍दी से नहीं जाती है. जब आप रेड बॉल का सामना कर रहे हो तो यह आम लेदर बॉल है जो जल्‍दी से पुरानी हो जाती है. लेकिन पिंक बॉल में ज्यादा समय तक चमक बनी रहती है.'

पिंक बॉल में बैटर्स को मिलता है कम समय

उन्होंने कहा, 'पिंक बॉल पर पेंट की अधिक लेयर होती हैं तो जब यह पिच पर पड़ती है, सीम पर गिरती है या चमकीले हिस्‍से पर भी गिरती है तो यह थोड़ा अधिक स्किड करती है. ऐसे में बल्लेबाजों को और कम समय मिलता है. पिंक बॉल से खेलते हुए बल्लेबाजों के पास रेड बॉल जितना समय नहीं होता है. यही बड़ा अंतर है जिसमें बल्लेबाजों को ढलना होगा.'

शाम के समय पिंक बॉल से खेलना चुनौतीपूर्ण

पुजारा ने माना, 'जिसने भी पिंक बॉल से टेस्‍ट खेला है वह आपको बताएगा कि शाम में बल्‍लेबाजी करना सबसे मुश्किल होता है. उस समय रोशनी पूरी तरह से नहीं होती है, ना ही पूरा अंधेरा होता है कि स्‍टेडियम की लाइट जलाई जाएं और तब आपको थोड़ा कम दिखता है. उस समय बल्‍लेबाजों के लिए गुलाबी गेंद खेलना अधिक चुनौतीपूर्ण होता है.'

बता दें कि पिछली बार दिसंबर 2020 में एडिलेड में ही भारतीय टीम 36 रनों पर ढेर हो गई थी. भारत ने 21.2 ओवर में ऑलआउट होकर टेस्‍ट में अपना सबसे कम स्‍कोर बनाया था.

यह भी पढ़िएः रोहित शर्मा ने सरफराज खान को मार दिया घूसा, बीच मैदान में कप्तान ने क्यों की ऐसी हरकत

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़