Shweta Tiwari का ये Photo Shoot देख फैंस हुए दीवाने, बोले- आपकी उम्र पर लग गया है फुलस्टॉप!
टीवी की चहेती बहू बन घर-घर में अपनी पहचान बनाने वालीं एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) आए दिन अपनी खूबसूरती को लेकर चर्चा में रहती हैं. उनके ग्लैमरस अवतार इंटनेट पर अक्सर तहलका मचा देते हैं. एक बार फिर उनकी फोटोज छाई हुई हैं. आप भी देखें एक्ट्रेस का शानदार लुक
शिमरी गाउन में श्वेता का जलवा
एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने हाल ही में एक काले कलर के शिमरी गाउन पहने हुए तस्वीरें शेयर की हैं. श्वेता काफी ग्लैमरस लग रही हैं.
ब्लैक आउटफिट में श्वेता ढा रहीं कहर
ब्लैक आउटफिट में श्वेता कहर ढा रही हैं. श्वेता बेहद खूबसबरत लग रही हैं. उनकी फोटोज पर फैंस के खूब रिएक्शन आ रहे हैं. लोग उनके इस लुक को देखकर उनकी उम्र न बढ़ने की बात कह रहे हैं.
स्टनिंग है श्वेता का लुक
श्वेता का लुक काफी स्टनिंग है. उन्होंने इसे काफी कॉन्फीडेंटली कैरी किया है.
श्वेता ने पहनी हाई स्लिट ड्रेस
श्वेता ने जो ड्रेस कैरी की है, वो एक हाई स्लिट ड्रेस है. वे किसी अवॉर्ड फंक्शन के लिए तैयर नजर आ रही हैं.
ऐसा है श्वेता का अंदाज
श्वेता का अंदाज हमेशा की तरह प्रभावी लग रहा है. श्वेता हमेशा की तरह इस बार भी स्टाइलिश डीवा लग रहे हैं.
गॉर्जियस श्वेता
श्वेता का मेकअप काफी सटल है, जो उनके आउटफिट के साथ परफेक्ट लग रहा है.