Allu Arjun ने एक और बड़ा फैसला लिया है. जिसके बाद उनके घर के बाहर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये डिसीजन एक्टर ने सुरक्षा के मद्देनजर लिया है.
Trending Photos
Allu Arjun Hyderabad Home Covered: हैदराबाद पुलिस स्टेशन में 4 घंटे चली पूछताछ के बाद अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने बड़ा फैसला लिया है. एक्टर के घर के बाहर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था. इस हमले के बाद एक्टर ने बच्चों को सेफ जगह शिफ्ट कर दिया था. लेकिन अब एक और बड़ा फैसला लिया है. जिसने सभी को चौंका दिया है. इस फैसले का असर ऐसा हुआ कि एक्टर के घर के बाहर का वीडियो फिर से वायरल हो रहा है.
घर को कराया व्हाइट शीट से कवर
अपने हैदराबाद के जुबली हिल्स वाले घर के मेन इंट्रेस को एक्टर ने व्हाइट चादर से ढकवाया है. जिसका वीडियो मिनटों में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्टर के घर के गेट पर व्हाइट शीट कारीगर लगा रहे हैं. ऐसा सुरक्षा के मद्देनजर किया जा रहा है. देखिए घर के बाहर का ये वीडियो...
#WATCH | Hyderabad, Telangana: White sheets put up at the entrance of the residence of Actor Allu Arjun in Jubilee Hills.
Allu Arjun has currently appeared before Hyderabad police at Chikkadpally police station in connection with the Sandhya theatre incident. pic.twitter.com/sPc3kVqdaK
— ANI (@ANI) December 24, 2024
घर के बाहर हुआ था जोरदार हंगामा
दरअसल, रविवार को 'पुष्पा 2' एक्टर के घर के बाहर लोगों ने हमला किया था. आसपास की चीजों को नुकसान पहुंचाया था और तख्ती लेकर काफी देर तक बवाल मचाते रहे थे. बताया गया कि सुरक्षाकर्मियों के साथ भी मारपीट की. इस घटना में पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया था. अब 6 के 6 आरोपियों को बिना किसी शर्त और जुर्माना के जमानत मिल गई है.
#WATCH | Hyderabad, Telangana: Security deployed outside actor Allu Arjun's residence in Jubilee Hills.
According to Sources, Hyderabad police have issued a notice to actor Allu Arjun, asking him to appear before them in connection with the Sandhya theatre incident. pic.twitter.com/M97VG6gvDk
— ANI (@ANI) December 24, 2024
घर के बाहर सुरक्षा टाइट
अल्लू अर्जुन हैदराबाद में जुबली हिल्स में रहते हैं. यहीं उनका आलीशान बंगला है. तोड़फोड़ की घटना के बाद एक्टर के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं एक्टर के घर के बाहर से सामने आई वीडियो आया है जिसमें सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. आपको बता दें, अल्लू को हैदराबाद पुलिस स्टेशन में संध्या थिएटर के बाहर हुए हादसे को लेकर पूछताछ के लिए बुलाया गया था. जिसके बाद उनके कई तीखे सवाल पुलिस ने दागे.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.