घर-घर में `जेठालाल` के नाम से मशहूर Dilip Joshi ने कभी 50 रुपये में किया था काम

शाहरुख खान से लेकर सलमान खान के साथ काम करने वाले Dilip Joshi का एक समय ऐसा भी था जब उनके पास काम नहीं था. घर-घर में `जेठालाल` के नाम से मशहूर Dilip Joshi ने महज 50 रुपये में काम किया था.

1/6

दिलीप जोशी ने 12 साल की उम्र में शुरू की एक्टिंग

दिलीप जोशी (Dilip Joshi) ने 12 साल की उम्र में ही एक्टिंग करना शुरू कर दिया था. इसके बाद वे कई एक्टिंग कॉम्पिटिशन में भाग लेने लगे. उन्होंने जुहू स्थित पृथ्वी थियेटर में कई प्ले किए. साथ ही कई कॉमर्शियल फिल्मों में काम भी किया. इस ​फील्ड में लगातार एक दशक तक काम करने के बाद उन्होंने इसी ​फील्ड को करियर के तौर पर चुना. 

 

2/6

दिलीप जोशी ने 50 रुपये में किया था काम

मिड डे की खबर के मुताबिक, हाल ही में दिलीप ने एक इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल के बारे में बात की. उन्होंने कहा, 'मैंने एक बैकस्टेज आर्टिस्ट के तौर पर काम शुरू किया. कोई भी मुझे रोल देने के लिए तैयार नहीं था. मुझे प्रति भूमिका 50 रुपये मिलते थे, लेकिन थिएटर करते रहने का जुनून था.

 

3/6

दिलीप जोशी ने कहा- ताली और हंसी अनमोल होती है

उन्होंने आगे कहा, 'अगर वो बैकस्टेज रोल भी था तो मैंने कभी परवाह नहीं की. मैं थिएटर के साथ रहना चाहता था. जनता का लाइव रिएक्शन अमूल्य है. आपके जोक्स पर एक साथ 800-1000 लोगों की ताली और हंसी अनमोल होती है.' 

4/6

सलमान खान के साथ किया था डेब्यू

दिलीप जोशी ने साल 1989 में आई सलमान खान की डेब्यू फिल्म 'मैंने प्यार किया' से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. इस फिल्म में वो एक नौकर की भूमिका में थे, जिसका नाम रामू था. 

 

5/6

हम आपके हैं कौन फिल्म में भी किया है काम

दिलीप जोशी ने कुछ साल बाद दोबारा सलमान खान की फिल्म में काम किया. ये फिल्म कोई और नहीं बल्कि राजश्री प्रोडक्शन्स की सुपरहिट 'फिल्म हम आपके हैं कौन' थी. 1994 में आई फिल्म 'हम आपके हैं कौन' में दिलीप जोशी भोला प्रसाद बने थे. 

6/6

जेठालाल के रोल से उन्हें घर घर में पहचान मिली

हालांकि, कॉमेडी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल के रोल से उन्हें घर घर में पहचान मिली. इस शो ने उन्हें नेम-फेम दिया.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link