इन 7 हीरोइन की पहली शादी रही फेल, दूसरी शादी से पूरे हुए सपने

पहली शादी बहुत लोगों के लिए एक प्रयोग की तरह होती है, निभ गई तो ठीक, वरना दूसरी शादी की हिम्मत जुटाना और उसे फिर सही फैसला साबित करना वाकई आसान नहीं होता.

1/7

किरण खेर

किरण ठाकुर सिंह संधू चंडीगढ़ में पैदा हुई थीं, और वो किरण खेर के नाम से वहां की सांसद हैं. लेकिन, गौतम बेरी से शादी के बाद वो किरण बेरी बन गई थीं. तलाक के बाद वो वापस किरण ठाकुर सिंह बन गईं. अनुपम खेर से शादी करने के बाद वो किरण ठाकुर सिंह खेर बन गईं, लेकिन शॉर्ट में लोग उनको किरण खेर ही पुकारते हैं. लेकिन किरण खेर नाम करने के पीछे उनका न्यूमेरोलॉजी में विश्वास भी है. उनके नाम की स्पेलिंग भी Kiran की जगह Kirron हो गई है. उनके पहले पति गौतम बेरी मुंबई में बिजनेसमेन थे और सिकंदर खेर के पिता हैं. अनुपम खेर से उनका नाता चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के दिनों से ही था. दोनों थिएटर रसिक थे, दोनों ने एक प्ले ‘चांदपुरी की चम्पाबाई’ में काम भी किया था. शादी के बाद वो अपनी एक्टिंग की दुनिया को शायद मिस कर रही थीं. अनुपम से उनकी दोस्ती फिर से बढ़ने लगी. जैसे ही अनुपम को उनकी पहली मूवी महेश भट्ट की ‘सारांश’ मिली और उसके बाद अनुपम खेर के नाम की चर्चा हर कोई करने लगा. किरण ने अगले साल ही अपने पति से तलाक ले लिया. 6 साल की शादी को 1985 में तोड़ने के बाद उसी साल उन्होंने अनुपम खेर से शादी कर ली और आज दोनों फिल्म इंडस्ट्री के सबसे ‘जॉली कपल’ माने जाते हैं, ऊर्जा, मस्ती और टैलेंट से भरपूर.

2/7

योगिता बाली

योगिता बाली के बॉलीवुड में कैरियर की शुरुआत अमिताभ बच्चन और नवीन निश्चल के साथ फिल्म ‘परवाना’ से हुई थी. अपनी खूबसूरती और सौम्यता के चलते बहुत जल्दी उनकी जगह बन गई थी. इसी बीच किशोर कुमार से भी उनकी दोस्ती हो गई, जो मधुबाला की मौत के बाद पिछले 7 साल से अकेले थे. किशोर कुमार की तब तक दो शादियां हो चुकी थीं, पहली पत्नी रूमा को उन्होंने शादी के 8 साल बाद तलाक दे दिया था और बीमार मधुबाला से शादी की तो 9 साल बाद उनकी मौत हो गई थी. 1976 में योगिता बाली ने पहली शादी की, लेकिन वो किशोर कुमार की तीसरी पत्नी थीं. किशोर कुमार अस्थिर चरित्र के थे, योगिता को शादी के बाद समझ आ गया था कि किशोर कुमार को वो लाइन पर नहीं ला सकतीं. उन्होंने 2 साल के अंदर ही किशोर को तलाक दे दिया. किशोर का बयान आया कि ये शादी मजाक थी, योगिता अपनी मां को लेकर काफी पजेसिव थीं. असल वजह ये भी थी कि किशोर से परेशान योगिता के हमदर्द बन गए थे मिथुन चक्रवर्ती. अगले साल योगिता ने मिथुन से शादी कर ली. इधर किशोर ने चौथी शादी 2 साल बाद ही लीना चंद्रावरकर से कर ली थी. फिर कई साल तक किशोर दा ने गुस्से में मिथुन की फिल्मों में उनके लिए गाना गाने से परहेज बरता.

3/7

बिंदिया गोस्वामी

बिंदिया गोस्वामी के पिता ने 7 शादियां की थीं. एक पार्टी में उन्हें हेमा मालिनी की मां ने देखा तो उन्हें लगा कि इसकी शक्ल तो हेमा से काफी मिलती जुलती है. ऐसे में हेमा मालिनी को जिन फिल्मों को मना करना होता था तो उनकी मां उन फिल्मों के प्रोड्यूसर को बिंदिया के बारे में बता देती थीं. बिंदिया एक आसामी फिल्म में काम कर चुकी थीं. उसके 7 साल बाद ऐसे उनको बॉलीवुड में पहली मूवी मिली. ‘जीवन ज्योति’ विजय अरोरा (मेघनाथ) के साथ, पहचान मिली. हृषिकेश मुखर्जी की ‘गोलमाल’ के साथ, और ‘शान’ जैसी फिल्मों से, मूवी ‘दादा’ में विनोद मेहरा के साथ काम किया तो जोड़ी चल निकली. विनोद मेहरा शादीशुदा थे, शादी के फौरन बाद ही हार्ट अटैक पड़ने से उनकी बीवी मीना ब्रोका से अनबन हो गई थी और 4 साल के अंदर ही फिर तलाक हो गया और फिर खबर आई कि उन्होंने रेखा से शादी कर ली. हालांकि दोनों ने कभी स्वीकारा नहीं, इधर बिंदिया जब तक उन पर फिदा हो चुकी थीं, 1980 में हुई ये शादी भी केवल 4 साल ही चली, क्योंकि मेहरा से परेशान बिंदिया जेपी दत्ता से पींगें बढ़ाने लगी थीं और फिर मेहरा को तलाक देकर दत्ता से शादी कर ली. बाद में बिंदिया जेपी की फिल्मों की ड्रेस डिजाइनिंग करने लगीं, ‘उमराव जान’ में ऐश्वर्या की सारी कॉस्ट्यूम्स उन्होंने ही तैयार की थीं.

4/7

अर्चना पूरन सिंह

अर्चना पूरन सिंह की जब पहली शादी टूटी, जिसके बारे में वो किसी को कुछ नहीं बतातीं. यहां तक कि अपने पहले पति का नाम तक नहीं. तो उन्होंने तय कर लिया था कि अब कभी शादी नहीं करनी. लेकिन परमीत सेठी ने उन्हें उनका ये फैसला बदलने को मजबूर कर दिया और 1992 में दोनों ने शादी कर ली. कई फिल्मों में हीरोइन रहने के बाद उन्होंने फिर से टीवी का रुख किया, कई शो होस्ट किए, रोल्स भी किए, फिल्मों में भी करेक्टर रोल्स किए. फाइनली पिछले कुछ सालों से आप उनको जज या गेस्ट के तौर पर देख रहे हैं. खासतौर पर कपिल शर्मा के शो में या तो वो होती हैं, या फिर सिद्धू. उससे पहले वो कॉमेडी सर्कस में जज थीं. परमीत से उनकी ट्यूनिंग ऐसी जमी है कि ‘झलक दिखला जा’ और ‘नच बलिए’ के पहले पहले सीजन में भी दोनों की जोड़ी डांस करती नजर आई. दोनों के 2 बेटे भी हैं, आर्यमन और आयुष्मान, दोनों ही अब जवान हो चुके हैं.

5/7

रेणुका शहाणे

सुरभि ने कभी रेणुका शहाणे को ऐसी पहचान दी थी कि लोग अभी तक नहीं भूले हैं. पिता नेवी ऑफिसर थे और मां शांता गोखले मराठी थिएटर की हस्ती और फिल्म क्रिटिक भी. मां ने पापा को तलाक दे दिया, फिर दूसरी शादी की, उसे भी तलाक दे दिया. रेणुका को मां के सबक याद थे, पहली शादी हुई एक मराठी थिएटर राइटर डायरेक्टर से, नाम था विजय केनकरे, लेकिन रिश्ता जल्दी ही टूट गया. बात बनी दूसरी शादी में नामचीन एक्टर आशुतोष राणा से शादी करके. दोनों के 2 बेटे भी हैं शौर्यमान और सत्येन्द. 19 साल से दोनों की शादी शानदार चल रही है, ये अलग बात है कि दोनों के राजनीतिक विचार अक्सर अलग राह पर दिखते हैं.

6/7

नीलम कोठारी

नीलम कोठारी चर्चा मे आई थीं, अपनी मूवी ‘लव 86’ से. 1986 मे आई इस मूवी से बॉलीवुड के 3 सितारे चर्चा में आए थे, गोविंदा, तब्बू की बहन फरहा नाज और नीलम कोठारी. नीलम गोविंदा की जोड़ी ने हत्या, इल्जाम जैसी कुल 14 फिल्में की थीं. हांगकांग में पैदी हुई गुजराती लड़की नीलम का परिवार ज्वैलरी के बिजनेस में था. फिर ये बैंकॉक शिफ्ट हो गए. मुंबई तो वो छुट्टी मनाने आई थी कि पहली फिल्म ‘जवानी’ का ऑफर मिल गया. 2000 में उनकी शादी यूके के बिजनेसमेन ऋषि सेठिया से हुई, लेकिन जल्दी तलाक हो गया. फिर एक्टर समीर सोनी से शादी की, 2013 में उन्होंने एक बेटी गोद ली है, नाम है आहना. वो सलमान के साथ-साथ जोधपुर हिरण केस में भी फंसने के चलते चर्चा में आई थीं. फिल्में छोड़ने के बाद नीलम ने फैमिली बिजनेस अपना लिया. ‘नीलम ज्वैल्स’ के नाम से अपना ब्रांड लांच किया.

7/7

पूजा बेदी

पूजा बेदी को पहली शादी से तलाक हुए पूरे 17 साल हो चुके हैं, लेकिन उन्होंने दूसरी शादी नहीं की है, जल्दी करने वाली हैं. जबकि उनके पिता कबीर बेदी ने चौथी बार शादी की है. उनका अगले दिन 70 वां जन्मदिन था, और वो शादी रचा रहे थे, कभी परवीन बॉबी से उनके अफेयर की खबरें आम हुआ करती थीं, और उनकी नई बीवी का नाम भी परवीन सुना तो लोग और चौंके. परवीन दुसांझ उनकी बेटी पूजा बेदी से 4 साल छोटी भी है, कबीर की पहली शादी पूजा की मां ओडिसी डांसर प्रोतिमा गौरी से 1969 मे हुई, 74 में तलाक हो गया, पूजा व सिद्धार्थ उन्हीं के बच्चे हैं. इधर पूजा ने पहली शादी 1994 में फरहान इब्राहिम फर्नीचरवाला से की, उनके लिए वो इस्लाम में कनवर्ट होकर नूरजहां बन गईं. लेकिन 9 साल के अंदर शादी टूट गई, दोनों के दो बच्चे हैं आलिया और उमर. आलिया की एक मूवी भी आ चुकी है. अब पूजा गोवा में रहती हैं और 2019 में उन्होंने अपने एक दोस्त मानेक कांट्रेक्टर से सगाई कर ली. मानेक का बोट बनाने का बिजनेस भी है. पूजा के बच्चे चाहते हैं, जैसे उनके पापा फरहान ने फिरोज खान की बेटी लैला से दूसरी शादी कर ली, उनको भी मानेक से कर लेनी चाहिए. पूजा को भी ऐसा ही लगता है कि उनको उनका सोलमेट मिल गया है, जो उनके साथ-साथ उनके बच्चों का भी ख्याल रखता है. कोरोना ना होता तो उनकी शादी हो गई होती.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link