Barmer News: "ऑपरेशन साइबर शील्ड" के तहत ई मित्र संचालक गिरफ्तार, बड़े साइबर ठगी रैकेट का पर्दाफाश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2594692

Barmer News: "ऑपरेशन साइबर शील्ड" के तहत ई मित्र संचालक गिरफ्तार, बड़े साइबर ठगी रैकेट का पर्दाफाश

Rajasthan Crime News: राजस्थान के बालोतरा पुलिस ने साइबर ठगी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई अंजाम दिया है. पुलिस ने मामले में ई मित्र संचालक को गिरफ्तार  किया है. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है.

Balotra News Zee Rajasthan

Rajasthan News: बालोतरा डीएसटी टीम व बालोतरा पुलिस ने "ऑपरेशन साइबर शील्ड" के तहत साइबर ठगी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए ई मित्र संचालक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. मामले में पुलिस ने लक्ष्मण (30) पुत्र रामकिशोर माली निवासी बालोतरा को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

बालोतरा थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि डीएसटी टीम तथा मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि बालोतरा में पुराना बस स्टैंड मनमोहन स्वीट होम के पीछे श्री महालक्ष्मी ईमित्र पर ईमित्र संचालक द्वारा साइबर ठगों के साथ मिलकर स्थानीय लोगों को प्रलोभन देकर खाते खुलवाकर बड़े स्तर पर साइबर धोखाधड़ी की लेनदेन का कार्य किया जा रहा है, जिससे संदिग्ध दस्तावेज इलेक्ट्रॉनिक उपकरण तथा अवैध लेनदेन रिकार्ड सहित साइबर ठगी का बड़ा भाड़ाफोड़ हो सकता है. 

पुलिस थाना बालोतरा की पुलिस टीम द्वारा श्री महालक्ष्मी ईमित्र पर दबिश देकर ईमित्र संचालक को दस्तयाब कर ईमित्र पर उपयोग में लिए जाने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों व हिसाब किताब से संकलित करने से पाया गया कि ईमित्र संचालक अन्य कोई अपराधियों द्वारा आपराधिक षडयंत्र रचकर स्थानीय युवकों को कमीशन का प्रॉब्लम देकर अपने साथ शामिल कर उनके खाते खुलवाकर मोबाइल व नेटवर्क के जरिए अज्ञात पीड़ितो को झुठे ठगी धोखाधड़ी देकर राशि उनके द्वारा खुलवाए गए. स्थानीय युवकों के खातों में डालकर विड्रॉल कर साइबर धोखाधड़ी करना पाए जाने पर ई मित्र संचालक के कब्जे से कंप्यूटर सेट मोबाइल बायोमेट्रिक मशीन हिसाब किताब के रजिस्टर इत्यादि जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया. 

रिपोर्टर- मयंक अवस्थी

ये भी पढ़ें- अरे ओ सांभा, कितना जुर्माना… फिल्मी अंदाज में जनता को जागरूक कर रही बीकानेर पुलिस 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news