फिल्मी पर्दे पर शादी कर चुकीं ये Bollywood Actress असल जिंदगी में अभी तक हैं कुंवारी

बॉलीवुड एक्ट्रेस, Unmarried Bollywood Actress, alia bhatt, sara ali khan, katrina kaif, kriti sanon

1/10

इस कड़ी में एक्ट्रेस की एक लंबी लिस्ट है

इस कड़ी में आलिया भट्ट, कंगना रनौत, सारा अली खान, कैटरीना कैफ से लेकर उन एक्ट्रेस की एक लंबी लिस्ट हैं. तो चलिए आज हम बात उन्हीं एक्ट्रेस की करते हैं.

2/10

कंगना रनौत:

कंगना रनौत बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं. 33 साल की कंगना रनौत के अफेयर की खबरें कई बार आ चुकी हैं लेकिन उनके शादी की खबर का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार हैं. फिल्म 'मणीकर्णिका' का और 'तनु वेड्स मनु' में कंगना रनौत सात फेरे लेती नजर आईं लेकिन असल जिंदगी में ये एक्ट्रेस अभी तक कुंवारी.

3/10

आलिया भट्ट:

आलिया भट्ट जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं ये पिछले एक साथ से खबर मीडिया गलियारे से आ रही हैं. रणबीर कपूर संग आलिया भट्ट रिलेशनशिप में हैं और दोनों के परिवार वाले इस रिश्ते के लिए अपनी सहमति भी जता चुके हैं बस अब शहनाई बजने की देरी है. आपको बता दें आलिया भट्ट फिल्म 'थ्री स्टेट्स', 'कलंक', 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर', 'हम्टी शर्मा की दुल्हनिया' और 'बद्रिनाथ की दुल्हनिया' में दुल्हन बन चुकी है और अब बस उनके फैंस को इंतजार है असल जिंदगी में उन्हें दुल्हन के जोड़े में देखने का.

4/10

सारा अली खान:

अली खान ने फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड में कदम रखा और इस फिल्म में वो शादी करती नजर आई थीं. सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के अफेयर की खबर तो खूब चर्चा में रही लेकिन अब फैंस को इंतजार है सारा अली खान के दुल्हन बनने का. 

5/10

कियारा आडवाणी:

कियारा आडवाणी फिल्म 'एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' में सुशांत सिंह राजपूत संग शादी करती नजर आई थीं. आपको बता दें हाल ही में कियारा आडवाणी फिल्म गुड न्यूज में नजर आई थीं और आने वाले दिनों में उनकी कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं. फिल्मों के इंतजार के अलावा कियारा के फैंस को उनकी शादी का भी बेसब्री से इंतजार है.  कियारा विक्की कौशल की वाइफ के किरदार में 'लस्ट स्टोरी' में भी नजर आ चुकी हैं. 

6/10

कैटरीना कैफ:

सलमान खान, रणबीर कपूर के अलावा अब कैटरीना कैफ के अफेयर की खबर विक्की कौशल के साथ आ रही है. कैटरीना कैफ के शादी में लंबा वक्त है क्योंकि वो इस पर बात ही नहीं करती हैं. कैटरीना कैफ कई फिल्मों में ब्राइडल लुक में नजर आ चुकी हैं और जल्द ही वो फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार संग रोमांस करती दिखाई देंगी. 

7/10

कृति सेनन:

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पानीपत में कृति सेनन शादी करती दिखाई दी थीं. असल जिंदगी में ये एक्ट्रेस भी अभी तक कुंवारी हैं और इनके फैंस को भी इंतजार है कृति के शादी का. 

8/10

जाह्नवी कपूर:

फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने वाली एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इस फिल्म में ईशान खट्टर संग शादी करती नजर आई थीं. जाह्नवी कपूर के भी शादी में लंबा वक्त हैं क्योंकि अभी उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की है.

9/10

भूमि पेडनेकर:

दम लगा के हईशा, पति पत्नी और वो इसके अलावा फिल्म पैडमेन में भी भूमि पेडनेकर दुल्हन बन चुकी हैं और अब उनकी भी शादी के खबर का उनके फैंस को इंतजार है. 

10/10

सोनाक्षी सिन्हा:

दबंग फिल्म में सलमान खान संग शादी रचा चुकीं सोनाक्षी सिन्हा भी अभी तक कुंवारी हैं और उनके फैंस को भी उनकी शादी का इंतजार है. (फोटो साभारः सारी तस्वीरें सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम से ली गई हैं)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link