Krishna Shroff ने ब्लू बिकिनी में लिया हॉट टब का मजा, PHOTOS ने मचाया तहलका
बॉलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की बहन कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff) भले ही फिल्मी पर्दे से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनका रुतबा किसी स्टार से कम नहीं है. वजह है उनकी टोंड बॉडी और हैरान कर देने वाली बोल्डनेस. एक बार फिर कृष्णा ने हॉट टब में ब्लू बिकिनी में पोज दिए हैं. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं. देखिए ये PHOTOS...
कृष्णा पर हर कोई फिदा
कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff) ने इस बार इतनी बोल्ड तस्वीरें शेयर की हैं, कि इन्हें देखकर हर कोई फिदा हुआ जा रहा है. (फोटो साभार : Instagram@KrishnaShroff)
व्हाइट और ब्लू स्ट्रिप्ड बिकिनी
इस ताजा तस्वीर में कृष्णा ने व्हाइट और ब्लू स्ट्रिप्ड बिकिनी में खुले बाल लिए हॉट टब में पोज दिया है. (फोटो साभार : Instagram@KrishnaShroff)
इंस्टास्टोरी पर भी हॉटनेस का तड़का
इसके साथ कृष्णा श्रॉफ ने इसी हॉट टब के पास खड़े होकर एक बिकिनी तस्वीर को इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है. (फोटो साभार : Instagram@KrishnaShroff)
टोन्ड बॉडी की फ्लॉन्ट
इन ताजा तस्वीरों में कृष्णा अपनी टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट कर रही हैं. (फोटो साभार : Instagram@KrishnaShroff)
है तगड़ी फैन फॉलोइंग
बता दें कि कृष्णा ने खुद को फिल्म इंडस्ट्री से दूर ही रखने का फैसला किया. वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और इंस्टाग्राम पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. (फोटो साभार : Instagram@KrishnaShroff)
बोल्ड अदाओं के लिए हैं मशहूर
जब भी वो कोई तस्वीर पोस्ट करती हैं वायरल हो जाती है. कृष्णा अपनी बोल्ड अदाओं के लिए जानी जाती हैं. (फोटो साभार : Instagram@KrishnaShroff)
फिटनेस फ्रीक हैं कृष्णा
बता दें कि कृष्णा भी अपने भाई टाइगर की तरह वह भी फिटनेस फ्रीक हैं. (फोटो साभार : Instagram@KrishnaShroff)