2020 किसी के लिए बना काल तो कई की बढ़ी मुश्किलें, हैरान करने वाली हैं इन TV सेलेब्स की दिक्कतें
साल 2020 आम से लेकर खास लोगों के लिए काफी बुरा रहा है. कोरोना वायरस (Corona Virus) और लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का समना करना पड़ा. ऐसा ही कई टीवी सेलेब्स (TV Celebs) के साथ भी. इन टीवी सेलेब्स के सामने तरह-तरह की परेशानियां आईं.
दिव्या भटनागर
टीवी इंडस्ट्री से आज एक बुरी खबर सामने आई है. पिछले कुछ दिन से वेंटिलेटर पर मौत से लड़ रहीं एक्ट्रेस दिव्या भटनागर (Divya Bhatnagar) का निधन हो गया है. दिव्या के लिए ये साल मुश्किलों भरा रहा. पहले दिव्या की मैरिड लाइफ में परेशानियां आई और फिर वे बीमार हो गईं. कुछ दिनों से दिव्या पति से अलग रह रहीं थी. कोरोना वायरस लड़ते हुए सोमवार सुबह तीन बजे उनका निधन हो गया. धारावाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में ‘गुलाबो’ का किरदार निभाया था. इसके अलावा भी वे कई और टीवी सीरियल में नजर आ चुकी थीं.
आशीष रॉय
फिल्म, टीवी, थियेटर एक्टर, वॉयस ओवर आर्टिस्ट और लेखक आशीष रॉय (Ashiesh Roy) का भी लंबी बिमारी के चलते 24 नवंबर को निधन हो गया था. वे 22 नवंबर को ही अस्पताल से घर आए थे. साल 2020 आशीष के लिए काफी मुश्किलों भरा रहा. उन्हें आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ा. कई बॉलीवुड सेलेब्स की मदद से उनका इलाज चला, लेकिन आखिर में उनके शरीर ने उनका साथ छोड़ दिया. आशीष रॉय ने 'ससुराल सिमर का' में अहम रोल निभाया था.
रामवृक्ष गौड़
टीवी के सबसे पोपुलर सीरियल बालिका वधु के डायरेक्टर रामवृक्ष गौड़ (rambriksh gaur) लॉकडाउन से पहले अपने उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ स्थित अपने घर गए थे. वे वहां अपनी बेटियों की परीक्षा दिलवाने गए थे, लेकिन बाद में वहीं फंस गए. छह महीने में धीरे-धीरे सारी जमा पूंजी खत्म हो गई. मुंबई लौटना मुमकिन नहीं रहा था. ऐसे में खर्च चलाने के लिए रामवृक्ष को सब्जी बेचना पड़ा. रामवृक्ष ने हिम्मत नहीं हारी. उन्होंने कहा जैसे ही उन्हें काम मिलेगा वे वापस लौट जाएंगे. रामवृक्ष गौड़, बालिका वधु के अलावा 'कुछ तो लोग कहेंगे', 'ज्योति' और 'सुजाता' जैसे 25 से अधिक टीवी सीरियल्स को डायरेक्टर चुके हैं.
मनमीत ग्रेवाल
सब टीवी के सीरियल आदत से मजबूर में दिखने वाले एक्टर मनमीत ग्रेवाल (Manmeet Grewal) ने डिप्रेशन और आर्थिक तंगी के चलते आत्महत्या कर ली थी. वे कई महीनों से परेशान थे. मनमीत की उम्र पर 29 साल थी. मनमीत एंड टीवी के सीरियल कुलदीपक में भी दिखे थे. बताया गया था कि वह काफी दिनों से सीरियल्स में रोल के लिए स्ट्रगल कर रहे थे. मनमीत अपनी पत्नी के साथ एक छोटे फ्लैट में नवी मुंबई रहते थे.
निशि सिंह भडली
टीवी की सीनियर एक्ट्रेस निशि सिंह भडली (Nishi Singh Bhadli) ने भी बड़ी मुश्किलों का सामना किया. पिछले दो सालों से निशि पैरालिसिस से जूझ रही हैं. उनके पति संजय सिंह भडली उनका ख्याल रख रहे हैं. हालांकि पत्नी का इलाज करवाने में उन्हें पैसों की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. निशि के पति ने आजतक से बातचीत में बताया था कि अब एक्ट्रेस कुछ भी खुद से नहीं कर पाती हैं. उनकी एक बेटी है, जिसके छोटा होने की वजह से पति को ही सबकुछ करना पड़ रहा है. ऐसे में लॉकडाउन के वक्त परिवार की मुश्किलें बढ़ गई थीं.
शिवकुमार वर्मा
एक्टर और सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (CINTAA) के सदस्य शिवकुमार वर्मा (Shiv Kumar Verma) क्रॉनिक ऑबस्ट्रेक्टिव पल्मोनरी डिजीज (CODP) से जूझ रहे हैं. यह एक तरह की फेंफड़ों की बीमारी है. सूत्रों की मांने तो उनकी तबियत काफी गंभीर और वे वेंटीलेटर स्पोर्ट पर हैं. उन्हें आर्थिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने सलमान खान, अनिल कपूर, अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन, विद्या बालन और सनी देओल को टैग कर के मदद मांगी थी.
जान खान
'हमारी बहु सिल्क' सीरियल में नजर आए एक्टर जान खान (Zaan khan) ने अपनी आर्थिक तंगी के बारे में खुद बताया था. उन्होंने खुलासा किया था कि उन्हें और उनके साथी कलाकारों को शो के मेकर्स ने 7-8 महीने की सैलरी नहीं दी है. साथ ही कहा था कि सैलरी मांगने पर धमकी मिल रही है. कोरोना काल और लॉकडाउन के चलते एक्टर को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.