Asin से लेकर Sonali Bendre तक, शादी के बाद सिल्वर स्क्रीन से दूर हो गईं ये अभिनेत्रियां
बॉलीवुड में लंबे वक्त से ऐसी धारणा रही है कि शादी के बाद एक्ट्रेसेज का करियर खास नहीं चलता है. आज के दौर में जहां तमाम एक्ट्रेसेज ने इस बात को गलत साबित किया है वहीं दूसरी तरफ तमाम एक्ट्रेसेज ऐसी रही हैं जिन्होंने परिवार या अन्य कारणों के चलते शादी के बाद सिल्वर स्क्रीन से दूर हो जाने का फैसला लिया. आज हम आपको ऐसी ही कुछ अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं.
असिन
गजनी फेम एक्ट्रेस असिन (Asin) ने साल 2016 में राहुल शर्मा से शादी की थी. उनकी आखिरी फिल्म ऑल इज वेल थी और इसके बाद वह सिल्वर स्क्रीन से दूर हो गईं.
बबीता
साल 1971 में बबीता ने रणधीर कपूर से शादी की थी. उस वक्त तक उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग थी लेकिन शादी के बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली.
मीनाक्षी शेषाद्रि
साल 1995 में मीनाक्षी ने इनवेस्टमेंट बैंकर हरीश मसूरी से शादी की थी. उस दौर की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक मीनाक्षी शादी के कुछ वक्त बाद सिने जगत को अलविदा कहकर पति के साथ विदेश चली गईं.
नम्रता शिरोदकर
साल 2005 में नम्रता ने तमिल सुपरस्टार महेश बाबू से शादी की थी. शादी के पहले नम्रता ने हरीश को 5 साल तक डेट किया था और इसके बाद वह फिल्मों से दूर हो गईं.
सायरा बानो
बॉलीवुड जगत में डेब्यू करने के बाद सायरा का करियर बहुत लंबा नहीं चला था जब उन्होंने शादी का फैसला किया. उस वक्त सायरा महज 22 साल की थीं. दिलीप कुमार से शादी के बाद सायरा फिल्मों से दूर हो गईं.
शबाना उर्फ नेहा
साल 2006 में शबाना रजा ने एक्टर मनोज बाजपेयी से शादी कर ली थी. शादी के बाद शबाना ने भी फिल्मों में दिखना बंद कर दिया. हालांकि साल 2009 में उनकी फिल्म एसिड फैक्ट्री रिलीज हुई थी.
सोनाली बेंद्रे
साल 2002 में सोनाली बेंद्रे ने फिल्ममेकर गोल्डी बहल से शादी की थी. सोनाली उस दौर की सबसे कामयाब अभिनेत्रियों में गिनी जाती थीं. हालांकि शादी के बाद वह भी फिल्मों में बहुत कम नजर आईं.
ट्विंकल खन्ना
इन सबके अलावा अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने भी शादी के बाद फिल्मों से दूरी बना ली. 2001 में ट्विंकल ने अक्षय से शादी की थी जिसके बाद उन्होंने राइटिंग को अपना फुल टाइम जॉब बना लिया.