नई दिल्‍ली: कमल हासन अपनी फिल्म 'विश्वरूपम 2' के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. देशप्रेम और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई की कहानी ही 'विश्वरूपम 2' में दिखाई गई है. हाल ही में कमल हासन ने सक्रिय राजनीति में कदम रखा है और उन्‍हें इसके लिए भी लोगों का काफी प्‍यार मिला है. ऐसे में अब वह राजनीति के बाकी पहलुओं को भी छूने की कोशिश में जुटे हुए हैं. स्वच्छ भारत अभियान के ब्रांड एंबेस्डर रह चुके कमल हासन मोदी सरकार और देश हित में देश सेवा के लिए तत्पर रहने की बात करते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कमल हासन ने Zee न्‍यूज से खास बातचीत में राजनीति और आने वाले दिनों में मोदी सरकार के साथ एसोसिएशन के सवाल पर कहा, 'वैचारिक मतभेद अपनी जगह है, लेकिन देश के प्रधानमंत्री मेरे भी प्रधानमंत्री हैं और देश सेवा के लिए जब भी देश को मेरी जरूरत पड़ेगी, मैं सेवा और सहयोग के लिए तत्पर हूं'. क्रांतिकारी विचारधारा वाले कमल हासन जो कि हमेशा से अपनी बेबाक राय रखते आ रहे हैं और जिनकी राजनीतिक पार्टी को दक्षिण भारत में लोगों का सहयोग मिल रहा है. ऐसे में अपनी बात लोगों तक पहुंचाने की हर मुमकिन कोशिश कमल हासन कर रहे हैं.


15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक हफ्ते पहले कमल हासन अपनी फिल्‍म 10 अगस्त को लेकर आ रहे हैं. कमल हासन का यह मानना है कि अपनी फिल्मों के द्वारा कहीं ना कहीं उनकी राजनीतिक पार्टी को भी इससे फायदा होगा. स्वतंत्रता दिवस पर कमल हासन को उम्मीद है कि लोग 'विश्वरूपम 2' देखकर देशप्रेम और सत्य को मानेंगे, क्योंकि आतंकवाद की जड़ें पूरे विश्व में फैली हुई हैं और उसके खिलाफ जारी जंग से कोई भी अछूता नहीं है.



कमल हासन का यह भी मानना है कि 'बिग बॉस' को होस्ट कर के भी उनकी पॉलिटिकल पार्टी को काफी फायदा होगा. फिल्म 'विश्वरूपम 2' में कमल हासन प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, एक्टर, जैसे कई किरदारों में नजर आएंगे. कमल हासन की मानें तो उनकी यह फिल्‍म उनकी पहली फिल्‍म से काफी अलग होगी.


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें